Homeब्यूटीAvoid Things to Apply on Face: चेहरे को चमकदार...

Avoid Things to Apply on Face: चेहरे को चमकदार बनाने के लिए इन चीजों का डायरेक्ट न करें इस्तेमाल

Avoid these things to Apply on Face: स्किन Skin को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए आप अधिकतर स्किन केयर प्रोडक्ट्स Skin Care Products को अपने रुटीन में फॉलो करते हैं। लेकिन उन प्रोडक्ट्स में कैमिकल्स की मिलावट होने की वजह से चेहरे पर इतना ज्यादा कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में घर पर बने फेस मास्क और फेस पैक सबसे ज्यादा असरदायक होते हैं। लोगों का मानना है कि नेचुरल तरीके से बने फेस पैक Face Pack को इस्तेमाल करने चेहरे को कोई नुकसान नहीं होता है‌। लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है। आज इस आर्टिकल में आपको मशहूर स्किन एक्सपर्ट के द्वारा कुछ ऐसी बातें बताई जाएगी जिसे आपको चेहरे पर सीधा अप्लाई (Avoid these things to Apply on Face) नहीं करना चाहिए।

Apple Cider Vinegar न लाएं इस्तेमाल में

Apple Cider Vinegar
Apple Cider Vinegar

बेशक एप्पल विंनेगर को फेस पर अप्लाई करने से चेहरा साफ होता है। इसे महिलाएं एक क्लींजर के तौर पर अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल करती है। हालांकि इसे यूज करने से फेस की स्किन काफी रुखी हो जाती है। अगर आप इसे डायरेक्ट फेस पर अप्लाई करती हैं, तो इसे फेस को बर्न करती है साथ ही बहुत इरिटेशन भी होती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से बचें। इसकी जगह आप सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें लैक्टिक एसिड मौजूद हो। इसे फेस पर कोई हार्म नहींं होता है।

नींबू को चेहरे पर लगाना करें अवॉइड

Lemon apply on Face
Lemon apply on Face

स्किन पर दाग धब्बे और टैनिंग को कम करने के लिए नींबू को सबसे ज्यादा फेस पर यूज किया जाता है।‌यह एक पॉपुलर होम रेमेडीज में से एक हैं। लेकिन यह बात आप सब जानते हैं नींबू एक एसिडिक पदार्थ है। जिसे इस्तेमाल करने से चेहरे पर काफी जलन और खुजली होने लगती है। खासतौर से जब आप सीधा सूरज के संपर्क में आते हैं तो आपको ज्यादा प्रॉब्लम हो सकती हैं। आप न केवल नींबू बल्कि कोई भी एसिड युक्त चीज को चेहरे पर लगाना अवॉइड करें। इसकी जगह आप विटामिन -सी युक्त फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे फेस पर कोई असर नहीं होता है।

अखरोट से बना स्क्रब Walnut Scrub

Walnut scrub
Walnut scrub

फेस पर मौजूद गंदगी और ब्लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए फेस पर स्क्रब करना बेनिफिशियल होता है। ऐसे में आप घर पर कई तरीकों से स्क्रब बना सकते हैं। लेकिन अखरोट स्क्रब को भूलकर भी चेहरे पर न लगाएं। इस स्क्रब में वॉलनट के छोटे-छोटे टुकड़े होते हैं जो स्क्रबिंग के दौरान चेहरे को छील सकते हैं। साथ ही चेहरे पर रेडनेस और रैशेस भी होते हैं। इसकी जगह आप ऐसे स्क्रब का यूज करें जिसमें ग्लाइकोलिक एसिड हो। इससे फेस की स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: Winter Skin Care: जनवरी की ठंड छीन रही है स्किन का ग्लो? इन टिप्स से चेहरा रहेगा खिला-खिला

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles