Homeब्यूटीBlack Sparkle Nail Art: अगर आप भी हैं ब्लैक...

Black Sparkle Nail Art: अगर आप भी हैं ब्लैक नेल पेंट की दीवानी, तो इस तरह करें नेल आर्ट

Black Sparkle Nail Art: लड़कियों को काला रंग बहुत पसंद होता है वह अपने कपड़ों से लेकर एसेसरीज में ब्लैक एंड व्हाइट का कॉन्बिनेशन ट्राई करना चाहती हैं। अगर आप भी नेल आर्ट में ब्लैक एंड व्हाइट का कंबीनेशन ट्राई करना चाहती है तो नीचे दिए गए डिजाइंस Black Sparkle Nail Art ट्राई करें। अगर आप नेल आर्ट के डिजाइंस नेट पर देखी है तो आपको कई सारे खूबसूरत अट्रैक्टिव डिजाइंस मिलते हैं इसके अलावा इस आर्टिकल में भी नीचे दिए गए नेल आर्ट के डिजाइंस आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। लड़कियों को ब्लैक कलर के कपड़े बहुत पसंद होते हैं अगर आपको भी इस तरह का कलर पसंद है तो आप अपने ड्रेस से मैचिंग नेल आर्ट खुद कर सकती हैं इसके लिए आप अपना बेस्ट डिजाइन भी चुन लीजिए।

ब्लैक नेल आर्ट के बेस्ट डिजाइंस

50 Sassy Black Nail Art Designs To Add Spark To Your Bold Look | Black nails with glitter, Prom nails, Glitter nail art

ब्लैक एंड सिल्वर नेल आर्ट – Black and Silver Nail Art

अगर आप कोई ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रही है तो ब्लैक एंड सिल्वर नेल आर्ट को कॉन्बिनेशन बनाकर ट्राई करें यह आपके हाथों पर खूबसूरत लगेगा इतना ही नहीं यह किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है। अगर आप चाहे तो इस नेल आर्ट को घर पर ही आसानी से ट्राई कर सकती हैं इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

40+ Irresistible Black Glitter Nails For You This Season

ब्लैक एंड गोल्डन स्पार्कल नेल आर्ट – Black and Golden Sparkle Nail Art

अगर आप ब्लैक एंड गोल्डन स्पार्कल नेल आर्ट ट्राई करती है तो आपको यूनिक लुक मिलेगा साथ ही आपके हाथों की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी इस समय लड़कियों को इस तरह का नेल आर्ट बहुत पसंद आ रहा है। यह आपके ब्लैक कलर के ड्रेस से भी आसानी से मैच हो जाएगा। इस समय ब्लैक एंड गोल्डन स्पार्कल नेल आर्ट काफी ट्रेडिंग भी चल रहा है जो लड़कियों को अट्रैक्ट कर रहा है।

49 Best Glitter Nail Art Ideas For Glam Looks

ब्लैक एंड ब्लू नाइल आर्ट – Black and Blue Nail Art

अगर आप किसी फंक्शन को ज्वाइन कर रही है और आप लाइट वेट ट्रेस पहनने वाली है तो इस तरह के ब्लैक एंड ब्लू स्पार्कल नेल आर्ट को जरूर ट्राई करें यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। इतना ही नहीं यह एथेनिक ड्रेस के साथ मैच हो जाता है इसके अलावा आपके हाथों की खूबसूरती भी काफी बढ़ जाएगी।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles