Clean Dark Skin in Winter: सर्दियों Winter Season के इस कड़ाके वाले मौसम में धूप सेंकना बेहद जरुरी है। रोजाना 10-15 मिनट के लिए भी धूप में बैठना चाहिए। धूप बॉडी के लिए अच्छी मानी जाती है। धूप में बैठने से हड्डियों को विटामिन-डी मिलता है। जहां एक तरफ धूप में बैठने के फायदे हैं, तो उसके कुछ नुकसान भी हैं उन्हीं में से एक टैनिंग। अत्यधिक समय तक रोज धूप में बैठने से स्किन जलने और काली Dark Skin होने लगती है। जिसे आपकी सुंदरता पर असर देखने को मिलता है।
आज यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताए जाएंगे जिसे आप घर पर मौजूगद सामानों के इस्तेमाल से अपने चेहरे को काली (Clean Dark Skin in Winter) होने से बचा सकते हैं।
रॉ मिल्क का करें इस्तेमाल Apply Raw Milk
चेहरे को क्लीन करने के लिए कच्चे मिल्क को बढ़िया माना जाता है। आप दूध को एक टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्किन काफी अच्छी होती हैं साथ ही चेहरे की टैनिंग को भी कम करने में मदद करता है। आप चाहे तो इसमें रोज वॉटर और हल्दी भी मिला सकती हैं। इसे आप अच्छे से फेस पर स्क्रब करें। कुछ दिन ऐसा करने से आपको फेस पर काफी अच्छा असर देखने को मिलेगा।
कॉफी का करें यूज Use Coffee
चेहरे पर हो रही टैनिंग कोकय करने के लिए कॉफी भी इफेक्टिव होती हैं। काफी देर तक धूप में बैठने से चेहरे की स्किन डेमेज होने लगती है। ऐसे में आपको कॉफी पाउडर में थोड़ा सा कोकोनट ऑयल मिलाकर मिक्स करना हैऔर अच्छे से चेहरे की मसाज करनी है। इसे डेड स्किन और टैनिंग कम होने लगती हैं।
नींबू Apply Lemon on face
चेहरे के रंग को निखारने के लिए नींबू काफी फायदेमंद साबित होता है। धूप में बैठने से अगर आपकी स्किन भी काफी बर्न हो गई है, तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कई सारे एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो चेहरे की टैनिंग को कम करते हैं। लेकिन कभी भी सीधे फेस पर नींबू नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इसका नेचर एसिडिक होता है। जिस वजह से फेस पर काफी इरिटेशन होती है। ऐसे में आपको नींबू को गुलाब जल या ग्लिसरीन के साथ मिक्स करके रात के समय लगाना चाहिए।
एलोवेरा जेल Apply Aloe Vera Gel
एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel Use For Many problems) को काफी पॉवरफुल प्लांट माना जाता है। यह की सारी प्रॉब्लम्स में काम आता है। चेहरे के काले पन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा को यूज कर सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर लगा कर अच्छे से 5-10 मिनट तक मसाज करें। इसे आपकी टैनिंग काफी कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Dry Skin Problem: सर्दियों में ड्राई स्किन ने कर दिया है परेशान? ये तीन फेस पैक आएंगे काम