Homeब्यूटीCleanser VS Facewash: जानें क्लींजर और फेस वॉश कौन...

Cleanser VS Facewash: जानें क्लींजर और फेस वॉश कौन सा है आपके स्किन के लिए बेस्ट, समझे दोनों में फर्क

Cleanser VS Facewash:  स्किन Skin को हमेशा ताजा और क्लीन Clean बनाए रखने के लिए कुछ स्टेप्स हैं, जिन्हें स्किन केयर रुटीन Skin Care Routine में फॉलो करना बहुत जरुरी माना जाता है। यदि इस स्किन केयर रुटीन में से एक भी स्टेप आप भूल जाते हैं, तो यह आपके फेस स्किन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। स्किन केयर रुटीन में सबसे पहला स्टेप चेहरे को साफ और क्लीन करने के लिए क्लींजर Cleanser या फेस वॉश Facewash का ही यूज किया जाता है। वैसे तो दोनों का ही काम चेहरे को साफ करना होता है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों को इनके बीच का खास अंतर नहीं पता है। तो आइए इस लेख के जारिए आपको बताएंगे कि फेस वॉश और फेस क्लींजर में क्या है अंतर Cleanser VS Facewash?

क्या है फेस वॉश और क्लींजर Cleanser में अंतर

Cleanser

चेहरे को साफ करने के लिए महिलाएं सबसे पहले अपनी स्किन केयर रुटीन में फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। दोनों ही चेहरे पर मौजूद गंदगी और धूल को साफ करते हैं। लेकिन जहां एक तरफ क्लींजर सॉफ्ट लोशन जैसे टेक्सचर Soft Texture का होता है, तो वहीं दूसरी और फेसवॉश दिखने में फोम या झाग Foaming के रुप में होता है।

किस तरह करते हैं चेहरे पर अप्लाई

जहां फेसवॉश Facewash को चेहरे पर अप्लाई किया जाता है, तो उसके बाद आप इसे साफ करते समय पानी की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्लींजर को चेहरे पर लगाते समय आपको पानी की आवश्यकता नहीं होती है।

जब आप फेसवॉश को चेहरे पर लगाते हैं, तो वह झाग बनने लगता है। लेकिन क्लींजर Cleanser में ऐसा कुछ नहीं होता है। वह एकदम लोशन Lotion की तरह ही लगता है। फैसवॉश क्लींजर के मुकाबले थोड़ा अधिक लिया जाता है।

फेसवॉश लगाने के बाद आप चेहरे को थोड़ा सा रगड़कर साफ पानी से धो देते हैं। लेकिन क्लींजर इस्तेमाल करते समय आपको 5-7 मिनट उसकी चेहरे पर अच्छे से मसाज Massage करनी पड़ती है। बाद में आप इसे बिना पानी के भी वेट टिशूज से क्लीन कर सकते हैँ।

किस समय करें फेस पर इनका इस्तेमाल

फेस वॉश इस्तेमाल करने से चेहरे के ऊपरी सतह पर जमी धूल और मिट्टी साफ हो जाती है। और यह आपके फेस को साफ करता है। लेकिन क्लींजर जैसा आपको नाम से ही पता चल रहा है यह चेहरे की पूरा अंदर से क्लीन करता है। क्लींजर यूज करने से फेस का ऑयल भी गायब नहीं होता है, परंतु फेसवॉश का ज्यादा यूज करने से चेहरे पर मौजूद ऑयल कम होने लगता है। जिस वजह से स्किन ड्राई होने लगती है।

आप मेकअप रिमूव करने के बाद आप अपने चेहरे को क्लीन करने के लिए पहले क्लींजर से क्लीन करने के बाद फेसवऑस का यूज कर सकते हैँ।

रात को सोने से पहले आप हमेशा क्लींजर की मदद से अपने चेहरे क्लीन करें। इसे पूरे दिन की धूल -गंदगी साफ हो जाएगी।

आप अपनी स्किन को हेल्थी और साफ रखने के लिए दिन में एक बार क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैँ।

 ऑयली स्किन के लिए फेसवॉश और ड्राई स्किन के लिए क्लींजर को सबसे बेस्ट माना जाता है।

Tips: आप क्लींजर और फेसवॉश दोनों का इस्तेमाल भी कर सकते हो। क्लींजर को रात के समय यूज करना चेहरे के लिए बेस्ट माना जाता है। अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही अपने स्किन प्रोडक्टस को चयन करें।

यह भी पढ़ें: Dry Skin in Winters: रुखी और खुजली संबधित परेशानी से राहत पाने के लिए एक बार इन बातों पर करें गौर

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version