Homeब्यूटीDark Circle Problem: डार्क सर्कल्स से मिलेगा परमानेंट छुटकारा,...

Dark Circle Problem: डार्क सर्कल्स से मिलेगा परमानेंट छुटकारा, ट्राई करें होममेड जेल

Dark Circle Problem: हम खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन हमारी बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से हमारी खूबसूरती पर भी इसका असर नजर आने लगता है आज के समय में डार्क सर्कल्स की समस्या आम बात हो गई है। महिलाओं में इसे छुपाने के लिए कई तरह के मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फिर भी कोई असर नजर नहीं आता। 

घर पर बनाए होममेड जेल

आज इस आर्टिकल में हम आपको डार्क सर्कल छुपाने के बेस्ट तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आपकी आंखें खूबसूरत नजर आएंगे। Dark Circle Problem मेकअप से हमारा चेहरा खराब भी हो जाता है और इसे ठीक करने के लिए मार्केट में कई तरह की चीज भी उपलब्ध है कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं केमिकल ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसके अलावा आप घरेलू तरीकों से डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

Dark Circle Problem

बादाम तेल शहद – Badam Oil

बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, इसे आंखों के आसपास लगाने से आपको फायदा मिल सकता है। इसके लिए आप आंखों के नीचे काले घेरे वाली जगह पर बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं। आप चाहें तो इसके साथ शहद भी मिला सकते हैं। आंखों की मालिश करने से आपको आराम महसूस होता है, जिससे आपका तनाव भी कम हो जाता है। विटामिन ई से आंखों के आसपास की त्वचा को नुकसान से बचाया जा सकता है।

Dark Circle Problem

ग्रीन टी – Green Tea

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल का मिश्रण लगाने से काले घेरों से छुटकारा मिल सकता है। दरअसल, एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा को धूप और बाहरी गंदगी से बचाता है। इन दोनों को मिलाकर आंखों के आसपास लगाने से महीन रेखाओं के निशान भी कम हो सकते हैं। इस जेल को बनाने के लिए ग्रीन टी पाउडर और एलोवेरा जेल को एक साथ मिला लें। इसके बाद इसे डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

Dark Circle Problem

विटामिन ई – Vitamin E

एलोवेरा जेल और विटामिन ई दोनों त्वचा देखभाल उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसका प्रयोग खासतौर पर काले घेरों को कम करने के लिए किया जाता है। ये दोनों चीजें त्वचा को नमी प्रदान करती हैं। विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो मृत कोशिकाओं को हटाकर प्रभावित त्वचा की रंगत निखारने में सहायक होते हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles