Fishtail Braid Hairstyle: बालों से महिला की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है हर महिला चाहती है कि वह अपने आउटफिट के साथ-साथ नए-नए तरीके हेयर स्टाइल बनाएं। अगर आप भी नए तरीके का हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती है तो आपको फिशटेल ब्रेड वाला हेयर स्टाइल जरूर बनाना चाहिए। हेयर स्टाइल की बात की जाए तो इस तरह का हेयर स्टाइल हर एक महिला को काफी पसंद आ रहा है इसे बनाने में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन इस ब्रेड में आपको बेहद ही अच्छा लुक मिलता है। अगर आप एक स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हो तो आपको यह वाला हेयर स्टाइल जरूर अपनाना चाहिए या हेयर स्टाइल कई तरीकों से बनाया जा सकता है जिसके कारण आप हर बार एक नया लुक क्रिएट कर सकती हो।
फिशटेल से बनाएं नए-नए तरह के हेयर स्टाइल्स
डबल फिशटेल हेयर स्टाइल – Double Fishtail Hairstyle
अगर आप किसी पार्टी में फिशटेल ब्रेड बना रहे हैं और उसमें एलिगेंट लुक चाहते हैं तो फिशटेल ब्रेड का बन बना सकते हैं। इस हेयरस्टाइल को आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ बेहद आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें और साइड पार्टिंग करें। अब अपने बालों को सामने से लें और फिर फिशटेल चोटी बना लें। अब गूंथे हुए बालों और अन्य बालों को एक साथ लें और उन्हें मोड़कर जूड़ा बना लें।
फिशटेल बन हेयर स्टाइल – Fishtail Bun Hairstyle
इस फिशटेल ब्रैड को कैजुअल में बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। यह एक आसान हेयरस्टाइल है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें। अब दोनों तरफ से कुछ बाल लेकर उन्हें पीछे ले जाएं और उन बालों की मदद से फिशटेल चोटी बना लें। अब ब्रेड के सिरे पर रबर लगाकर इसे सुरक्षित कर लें. यह बहुत ही कूल और एलिगेंट लुक देता है।
फिशटेल ब्रेड पोनी – Fishtail Brad Pony Hairstyle
अगर आप कैजुअल में स्मार्ट लुक चाहती हैं तो फिशटेल ब्रैड पोनीटेल बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें। इसके बाद सामने से कुछ बाल लें और फिर उससे फिशटेल चोटी बना लें। अब बालों के सिरों पर रबर लगाएं। – अब बचे हुए बालों को एक साथ लें और उस पर रबर बैंड लगाकर पोनीटेल बना लें। इस हेयरस्टाइल को कई वेरिएशन के साथ बनाया जा सकता है।
Read More: Best Shopping Market: साड़ी और लहंगे की खरीदारी के लिए बेस्ट है ये मार्केट, कीजिए पैसा वसूल शॉपिंग