Homeब्यूटीHair Care: बाल संवारते समय टूट रहे हैं अनलिमिटेड...

Hair Care: बाल संवारते समय टूट रहे हैं अनलिमिटेड बाल, तो इस्तेमाल करें लकड़ी की कंघी

Hair Care: अक्सर महिलाओं की यह शिकायत होती है कि वह रोजाना अपने बालों को खूबसूरत तरीके से बनती है जिसके लिए वह सबसे पहले अपने बालों को सुलझाती हैं। जिस दौरान कंगी में बहुत सारे बाल टूट कर निकलने लगते हैं यह महिलाओं की बड़ी समस्या होती है। इसके लिए कई महिलाएं हेयर ट्रीटमेंट भी लेती हैं जिससे कि आपके बालों पर अच्छा असर दिखाई दे लेकिन ऐसा नहीं होता Hair Care इससे और बालों को नुकसान होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं इसके इस्तेमाल से बाल के टूटने की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी। अपने बालों को संवारने के लिए हर कोई कंघी का इस्तेमाल करता है, लेकिन अगर कंगी की क्वालिटी अच्छी हो तो बालों पर इसका असर पड़ता है। इसलिए आपको बाल बनाते समय हमेशा लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए।

नही उलझेंगे बाल

प्लास्टिक की कंघी से बालों की उलझन तो दूर हो जाती है, लेकिन बाल दोबारा उलझ जाते हैं, जिसके बाद बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आप लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करेंगे तो बालों को संवारने में कोई परेशानी नहीं होगी और न ही बाल झड़ेंगे।

बढ़ेगा ब्लड सर्कुलेशन

लकड़ी की कंघी से सिर की मालिश की जाती है। ऐसे में अगर आप रोजाना लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करेंगे तो इससे सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा।

नमी रहेगी

सिर की खोपड़ी से कई तरह के प्राकृतिक तेल निकलते हैं, ऐसे में यह लकड़ी की कंघी इस तेल को बालों में समान रूप से वितरित करने का काम करती है। यह तेल बालों को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। इससे बालों में प्राकृतिक नमी बरकरार रहती है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version