Home Made Face Ubtan: ठंड के मौसम में चेहरा ड्राई Skin Dry और फटने लगता है जिस कारण से उसकी चमक दिन प्रति दिन कम होने लगती है। इस तरह की समस्याओं से आराम पाने के लिए आप कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चेहरे की स्किन काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है जिस कारण से हर कोई अपनी स्किन पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले काफी बार विचार करते हैं। आज यहां आपको ऐसे कुछ फेस उबटन Face Ubtan को बनाने के बारे में बताया जाएगा, जिसे आप घर पर आसानी से बनाकर अपने फेस Home Made Face Ubtan पर आसानी से अप्लाई कर सकती हैं और एकदम ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
इन फेस उबटन Face Ubtan को बनाएं घर पर
राइस Rice और वीट Wheat फ्लोर से तैयार करें फेस उबटन
सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें 2 स्पून चावल और गेंहू का आटा डालें। अब आप इसमें थोड़ा हनी और हल्दी को अच्छी तरह से मिलाएं। आप इसमें 4-5 बूंद पानी डालें। अब इस उबटन को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से मसाज करते हुए लगाएं। इसके बाद 30-35 मिनट पूरी तरह सूखने के बाद इसे पानी से क्लीन करें। आपका चेहरे काफी चमकता हुआ दिखाई देगा।
बेसन और गेंहू के आटे से बनाएं उबटन
आप एक कटोरी में 2 चम्मच आटा और बेसन डालें। इसमें 2 चम्मच दही डालकर अच्छे से पेस्ट को तैयार करें। आप चाहें तो इसमें हल्दी या एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं। अब इस उबटन को अपने फेस और गर्दन पर लगाएं। आंखों के आसपास इस उबटन को लगाने से बचें। पूरी तरह सूख जाने के बाद आप इसे पानी से धोएं। दही चेहरे को क्लीन करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
सूजी और आटे का बनाएं उबटन
इस नेचुरल फेस उबटन को बनाने के लिए आपको एक बाउल में 3 चम्मच आटा ,1-2 चम्मच सूजी , 4 चम्मच दूध और थोड़ा रोज वॉटर डाल कर अच्छे से मिलाएं। अब इसे ब्रश या उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं। उसके बाद आप अपने चेहरे की सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। पूरी तरह सूख जाने के बाद आप इसे अच्छी तरह से धोएं। आपका चेहरा मुलायम और साफ नजर आएगा।
इन सभी तरह के उबटन का इस्तेमाल करने से फेस में मौजूद गंदगी और डेड स्किन हट जाती है, जिसे चेहरा काफी साफ और मॉइश्चराइज नजर आता है। चेहरे को हमेशा क्लीन Clean और मुलायम Soft बनाए रखने के लिए आप इन उबटन को हफ्ते में 2-4 बार अप्लाई कर सकते हैं।
Tips: घर पर नेचुरल तरीके से बने फेस उबटन को इस्तेमाल करने से पहले आप इसे स्किन पर चेक कर सकते हैं। उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt जैसी ग्लोइंग और पिंपल फ्री स्किन पाने के फॉलो करें ये Beauty Secrets , लोग देख हो जाएंगे हैरान