Homemade Serum For Eyebrows: महिलाएं अपनी खूबसूरती Beauty को मेंटेन करने के लिए फेस का खास ध्यान रखती हैं। ऐसे में आईब्रोस Eyebrows और पलकें मोटी होने से आपकी आंखें और चेहरा और भी ज्यादा सुंदर लगता है। आजकल मोटी ब्रोस का काफी ट्रेंड चल रहा हैं। आप सभी हर महीने पार्लर जाकर आईब्रोस को एक परफेक्ट शेप देते हैं जिसे वह काफी सुंदर लगती हैं। लेकिन कई लोगों की आईब्रोस पतली होती है जिस वजह से उन्हें आईब्रो पेंसिल का यूज करना पड़ता है।
इन चीजों की होगी आवश्यकता
होममेड सीरम बनाने के लिए आपको नारियल तेल, कैस्टर ऑयल, गर्म पानी, मेथी के दाने , विटामिन -ई की कैप्सूल लौंग और सीरम स्टोर करने के लिए स्प्रे बॉटल।
लेकिन इसके बावजूद आप अपनी आईब्रोस और पलकों को नेचुरल अंदाज से भी घनी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल एक होममेड सीरम (Homemade Serum For Eyebrows) को अप्लाई करना है। आज इस आर्टिकल में आपको वहीं होममेड सीरम बनाने के टिप्स शेयर किए जाएंगे। तो आइए जानिए।
इस तरह बनाएं होममेड सीरम
- सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें। और उसमें आप 5-6 लौंग और 10-12 मेथी के दाने डालें।
- करीब 15-20 मिनट उसे भिगने दें। उसके बाद आप मेथी के दाने और लौंग को अलग कर दें
- अब उस पानी में आप थोड़ा कैस्टर ऑयल और विटामिन -ई की 3-4 कैप्सूल मिलाएं। आप इसमें कोकोनट ऑयल में मिला सकते हैं।
- अच्छी तरह मिक्सचर को मिक्स करें। बाद में इसे आप एक स्प्रे बॉटल में स्टोर करके रखें।
- रोजाना रात को सोते समय इस सीरम को अपने आईब्रोस और आईलैशस पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको अपनी ब्रोस पर काफी अंतर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Aloe Vera For Dark Circles: आंखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कल्स को इस तरह दूर करता है एलोवेरा जेल