Heal Cracked Heels: सर्दियों के सीजन में चल रही हवा से स्किन ड्राय Dry Skin होने लगती है। ऐसे में बात चाहे फेस की हो या पैरों की सब पर इसका बुरा असर देखने को मिलता है। खासतौर से महिलाएं जो घर में काम करती हैं धूल- मिट्टी के संपर्क में आने से भी पैरों की एड़ियों खराब और फटने लगती हैं। यह फटी एड़ियां चलने में काफी दर्द भी करती है। साथ ही, कई बार तो इन फटी एड़ियों से खून भी आने लगता है। इन फटी एड़ियों से छुटकारा पाने (How To Heal Cracked Heels) के लिए आप घर पर रखें चीजों Home Remedies का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आइए जानिए कैसे?
कोकोनट ऑयल से करें मसाज To Relief From Crack Heels
नारियल का तेल सर्दियों के मौसम में एक दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी अपनी फटी एड़ियों से काफी परेशान हैं तो नारियल के तेल Coconut Oil से एड़ियों पर करें मसाज। सबसे पहले पैरों को अच्छे से धो लें। फिर नारियल तेल को गुनगुना करें। फिर फटी हुई एड़ियों पर अच्छे से मसाज करें। रात के समय ऐसा करने से ज्यादा फायदा होता है। यह आपको एक हफ्ते तक डेली करना है।
ग्लिसरीन और नींबू लगाएं
फटी एड़ियों से आराम पाने के लिए आप एक कटोरी में ग्लिसरीन और नींबू को अच्छे से मिक्स करें। फिर से अपनी फटी हुई एड़ियों पर लगाएं। अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें। फिर सॉक्स पहन लें। ग्लिसरीन लगाने से इन फटी एड़ियों को काफी रिलेक्स मिलेगा। और यह फटी स्किन रिपेयर होने लगेगी।
एलोवेरा जेल करें अप्लाई
पैरों में गंदगी होने की वजह से भी वह फटने लगते हैं। जो दिखने में बेहद खराब लगते हैं। ऐसे में आप गुनगुने पानी में अपने पैरों को 10-20 मिनट डालें रखें। इसे पैरों में जमी गंदगी साफ हो जाएगी। फिर इसे टॉवल से पोंछकर आप इन पर एलोवेरा जेल को अच्छे से लगाएं। एलोवेरा जेल स्किन को सॉफ्ट और रिपेयर स्किन को रिमूव करने में मदद करता है। फिर आप मोजे लें।
वेसलिन जेली
आप अपनी फटी हुई एड़ियों को रिपेयर करने के लिए वेसलिन पेट्रोलियम जेली भी अप्लाई कर सकती हैं। आप पैरों को अच्छे से धो लें। फिर उस पर वेसलिन जेली लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में असर दिखेगा।
Tips: इन सबके अलावा आप पैरों में शहद, मलाई और वैक्स भी लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ghee Benefits: घी से पाएं फेशियल से ज्यादा निखरी त्वचा