Homeब्यूटीLip Care: काले होठों को बनाएं गुलाब की पंखुड़ियां,...

Lip Care: काले होठों को बनाएं गुलाब की पंखुड़ियां, होममेड तरीकों का करें इस्तेमाल

Lip Care: सर्दियों के मौसम में हमारे लिप्स काले नजर आने लग जाते हैं जो कि हमारे चेहरे की पूरी सुंदरता को खराब कर देते हैं। इस तरह से बदलते मौसम में आपको अपने चेहरे का ही नहीं, बल्कि होठों का भी खास ध्यान रखना चाहिए सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी होठों में डेड Lip Care स्किन की परेशानी देखने को मिलती है। महिलाओं के लिए लिप्स का ख्याल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि महिलाओं की सुंदरता होठों से ही बढ़ती है। आज हम आपके होठों का ध्यान रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप अपने होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं। इस तरह से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम नजर आएंगे। इतना ही नहीं अगर आप बाजार के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो लिप्स बहुत ही नाजुक अंग होता है काफी नुकसान हो सकता है इसलिए आपको घरेलू तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए।

घरेलू तरीकों से गुलाबी बनाएं होठ

खीरे के जूस का इस्तेमाल

खीरे का इस्तेमाल हम सभी खाने में करते हैं लेकिन इसी के साथ-साथ आप इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं इससे होठों की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसके अलावा अगर आप खरे का रस अपने होठों पर लगाते हैं तो होंठ काले से गुलाबी हो जाएंगे इतना ही नहीं आपको यह 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाए रखना है इसका फायदा आपको 2 से 3 बार में नजर आने लगेगा।

शहद नींबू

शहद स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन स्वास्थ्य के अलावा यह हमारी खूबसूरती को भी काफी बढ़ता है अगर आप शहद और नींबू को मिलाकर लगती हैं, तो आपके होठों की खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी और चमक लौट आएगी अगर आप इस तरह से हफ्ते में दो बार शहद और नींबू का इस्तेमाल करती हैं तो होठों का कालापन दूर हो जाएगा।

एलोवेरा जेल

अगर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं तो एलोवेरा में ऑक्सीजन के साथ-साथ इन्फ्लेमेटरी गुण भी होता है जो कि आपके होठों को खूबसूरत लुक देने वाला है। अगर आपके होंठ काले हो गए हैं तो यह लिप कलर को आसानी से बदल देगा इसके अलावा आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे और बेहद ही खूबसूरत दिखेंगे।

चुकंदर

सर्दियों के मौसम में अगर आपके होंठ काले हो रहे हैं तो आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं होठों पर चुकंदर को रगड़ना होगा। इस तरह से आपको फोटो पर चुकंदर से 5 मिनट तक मसाज करना है आपके काले होंठ भी एकदम गुलाबी हो जाएंगे।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version