Homeब्यूटीLips Care TIPS: गुलाबी होंठों का राज है नारियल...

Lips Care TIPS: गुलाबी होंठों का राज है नारियल तेल, इन 3 तरीकों से लगाएं फिर देखें कमाल

Lips Care TIPS: क्या आप भी गुलाबी होंठ चाहती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो ये खबर आपके काम की है. सर्दियों में होंठ फठते हैं. उन पर कालापन छा जाता है. कुछ लोग इन दोनों समस्याओं से अधिक परेशान होते हैं. ऐसे में नारियल तेल आपकी मदद कर सकता है. नारियल का तेल होंठों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इस तेल के इस्तेमाल से गुलाबी और खिले-खिले लिप्स पाए जा सकते हैं. बशर्ते आपको इसका इस्तेमाल रोज करना होगा.

होंठों के लिए कैसे फायदेमंद है नारियल तेल?

नारियल का तेल होंठों के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें ओमेगा-3 पाया जाता है, जो आपकी स्किन में अंदर से नमी को लॉक करता है. साथ ही यह एक हीलर की तरह काम करता है और होठों को अंदर से मॉइस्चराइज करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड, एंटी इंफ्लेमेटरी, विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व स्किन और बालों के लिए फायदेमंद माने गए हैं.

होंठों पर नारियल तेल लगाने के फायदे (Coconut Oil Benefits For Lips)

अगर आपके होंठ फट गए हैं तो वह ठीक हो सकते हैं.
होंठों का आकार चपटा है तो वह सही हो सकते हैं.
अगर होंठों पर कालापन छा गया है तो वह सही होगा.
नैचुरली गुलाबी होंठ पाने में नारियल तेल मदद करेगा.

होंठों पर कैसे लगाएं नारियल तेल

नारियल तेल से होंठों को तभी गुलाबी बनाया जा सकता है, जब आप उसका सही यूज करें. नारियल तेल से फटे और ड्राई होंठ के अलावा भी कई दूसरी समस्याएं भी दूर होती हैं. जानिए इसका यूज कैसे कर सकते हैं.

होंठों पर नारियल तेल अप्लाई करने का तरीका (How to apply coconut oil on lips)

1. पहला तरीका

टूथ ब्रश को गीला करके होंठों पर रगड़ना है. फिर नारियल तेल को उंगली से होंठों पर लगाएं. 2 मिनट तक ऐसा करें और छोड़ दें. इससे होंठ मॉइश्चराइज होते हैं.

2. दूसरा तरीका

नारियल तेल को कोको बटर में मिक्स करें. फिर उसे पैन में डालकर गर्म करें. फिर एक लिप वाम तैयार होगी, जिसे नियमित तौर पर होंठों पर लगाएं. इससे वह मॉइश्चराइज रहेंगे.

3. तीसरा तरीका

नारियल तेल और जैतून तेल को एक-एक चम्मच मात्रा में लें. रात में सोने सेो पहले इससे होंठों पर मालिश करें. फिर छोड़ दें. ऐसा करने से वह मुलायम बनेंगे.

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version