Homeब्यूटीMakeup Tips: इस तरह मिलेगा कंप्लीट मेकअप लुक, इस्तेमाल...

Makeup Tips: इस तरह मिलेगा कंप्लीट मेकअप लुक, इस्तेमाल कीजिए ये सारे प्रोडक्ट्स

Makeup Tips: मेकअप लड़कियों के लिए उनकी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा होता है लड़कियां हमेशा ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं जिसके लिए वह कपड़े से लेकर मेकअप प्रोडक्ट पर अच्छा खासा पैसा भी खर्च करती हैं। अगर आप भी अपने मेकअप को कंप्लीट लुक देना चाहती है तो नीचे दिए गए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होगा। लड़कियां कहीं भी घूमने जाती है तो भले ही ट्रिप एक दिन का ही क्यों ना हो वह अपना पूरा मेकअप किट लेकर जाती हैं लेकिन आज आपको कुछ टिप्स बताए जाएंगे जिसमें आप कम मेकअप प्रोडक्ट  Makeup Tips के साथ ही कंप्लीट मेकअप लुक ले सकती हैं। कहीं घूमने जाने का भी प्लान अगर आप बना रही है तो आपको पूरा मेकअप का डब्बा ले जाने की जरूरत नहीं है आप कुछ ही आइटम्स को रख सकती हैं।

कंप्लीट मेकअप के लिए जरूरी टिप्स

लिप बाम – Lip Bam

आपके चेहरे की सारी खूबसूरती आपके होठों से आती है। अगर आप बिना मेकअप के सिर्फ लिपस्टिक लगाती हैं तो आपके चेहरे पर निखार आता है। टिंटेड लिप बाम न केवल आपके होठों को फटने से बचाएगा बल्कि आप इसे ब्लश और आई शैडो के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आकार में लिपस्टिक जितने छोटे होते हैं, जिसके कारण आप इन्हें आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टच अप भी कर सकते हैं।

परफ्यूम – Perfume

कई लोगों को परफ्यूम लगाने का शौक होता है. ऐसे लोग अपने पर्स में मिनी परफ्यूम रख सकते हैं। खासतौर पर जब आप कहीं बाहर जाने या ट्रिप पर जाने का प्लान बना रही हों तो सबसे पहले आपको अपने पर्स में एक मिनी परफ्यूम रखना चाहिए। अपना पसंदीदा परफ्यूम लगाने से आप तरोताजा महसूस करेंगे। दरअसल, कई बार सफर के दौरान हम ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां आपको धूप, धूल और प्रदूषण के बीच रहना पड़ सकता है। ऐसे में पसीने के कारण शरीर से दुर्गंध आ सकती है। इससे बचने के लिए आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सनस्क्रीन – Sunscrean

चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर, सनस्क्रीन लगाना और इसे अपने साथ रखना न भूलें। रोजाना सनस्क्रीन लगाने से आप अपनी त्वचा को टैन होने से बचा सकते हैं। इसलिए जब भी आप कहीं जाएं तो अपने बैग में एक छोटी बोतल में सनस्क्रीन जरूर रखें। अगर आप बिना सनस्क्रीन लगाए लंबे समय तक घर से बाहर रहते हैं तो त्वचा खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। आप यात्रा के लिए अपने साथ सनस्क्रीन की एक मिनी स्प्रे बोतल रख सकते हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version