Nail Art Designs: महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं वह बाजार से महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। वही जब बात नाखूनों की होती है तो महिलाएं अपने नाखून को लंबा और खूबसूरत बनाने के लिए मैनीक्योर पेडीक्योर करके साफ सफाई करती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको नेल आर्ट की ट्रेंडी डिजाइंस दिखाने वाले हैं जो आपके हाथों की Nail Art Designs खूबसूरती को बढ़ाएगा।
आउटफिट के साथ मैच होंगे ये नेल आर्ट
अगर आप कोई भी आउटफिट पहन रही है तो उनके साथ नाखूनों का स्टाइलिश देखना भी बहुत जरूरी है अगर आप खुद को एक कंपलीट लुक देना चाहती हैं तो नाखून पर भी ध्यान देना होगा। नीचे बहुत सारे नेल आर्ट के यूनिक और ट्रेंडी डिजाइंस दिए हुए हैं जो इस समय महिलाओं को बेहद पसंद आ रहे हैं। अगर आप भी नेल आर्ट करवाना पसंद करती हैं तो इन नेल आर्ट को जरूर ट्राई कीजिए।
मैटेलिक नेल आर्ट – Metalic Nail Art
इस तरह के मैटेलिक नेल आर्ट डिजाइन देखने में काफी बोल्ड लगते हैं। अगर आप किसी नाइट फंक्शन के लिए नेल आर्ट डिजाइन करना चाहती हैं तो ऐसे कलर्स बहुत खूबसूरत लगेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो सिर्फ एक या दो नाखूनों को ही शिमर कर सकती हैं और इसके लिए आपको बारीक साइज के लूज ग्लिटर का इस्तेमाल करना चाहिए।
ग्लॉसी नेल आर्ट – Glossy Nail Art
ऐसे ग्लॉसी नेल आर्ट को देखकर काफी सोबर लग रहा है। अगर आप सिंपल और सोबर लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह का लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसके लिए आपको केवल अंतिम कोट के लिए पेस्टल रंग के नेल पेंट और पारदर्शी नेल पेंट की आवश्यकता होगी।
प्रिंट नेल आर्ट – Print Nail Art
इस तरह के प्रिंट डिजाइन नेल आर्ट को आप प्लेन ट्रेडिशनल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट को बनाने के लिए आपको 3 रंगों के नेल पेंट की जरूरत पड़ेगी। साथ ही इसके फाइनल कोट के लिए आपको ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।