Homeब्यूटीNight Skin Care: रात में करें त्वचा की देखभाल...

Night Skin Care: रात में करें त्वचा की देखभाल हमेशा बरकरार रहेगी खूबसूरती, जरूरी है नाइट स्किन केयर

Night Skin Care: महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर काफी टेंशन में रहती हैं क्योंकि चेहरे पर दाग धब्बे डालनेस जैसी समस्या रहती है। महिलाओं की खूबसूरती में गोरा चेहरा चार चांद लगता है ऐसे में अगर चांद से चेहरे पर दाग धब्बे आ जाए तो यह सही नहीं लगता। अगर आप अपना सही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रही है तो आपको नाइट स्किन केयर रूटीन पर भी ध्यान देना चाहिए। Night Skin Care अगर आप रात के समय में अपनी त्वचा का ध्यान रखती है तो यह आपकी खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रखेगा। अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो नीचे दिए गए नाइट स्किन केयर टिप्स को जरूर अपनाइए।

रात के समय ऐसे करें स्किन केयर

रात में त्‍वचा पर शहद लगाने से दूर हो सकती हैं ये 5 समस्याएं | Overnight Uses Of Honey For Skin in Hindi | Onlymyhealth

शहद – Honey

सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल की दिनचर्या में शहद को अवश्य शामिल करें। इससे नियमित रूप से अपने चेहरे की मालिश करें। करीब 10 मिनट बाद इसे पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो दूध में शहद मिलाकर भी त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे रंगत निखरती है.

Night Skin Care

कच्चा दूध – Row Milk

कच्चा दूध प्राकृतिक टोनर के रूप में काम करता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं। आप इसे बेसन, पपीता, हल्दी आदि के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। सर्दियों में आपकी त्वचा चमकदार दिखेगी।

Night Skin Cae:

बादाम का तेल – Almond Oil

इस मौसम में अपने चेहरे पर बादाम का तेल जरूर लगाएं। रोज रात को सोने से पहले इस तेल से अपने चेहरे की मालिश करें। सुबह इसे पानी से साफ कर लें.

Night Skin Cae:

नींबू – Lemon

ठंड के मौसम में नींबू के इस्तेमाल से आप चमकदार त्वचा पा सकते हैं। इसके लिए शहद में नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण से त्वचा की मालिश करें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा मुलायम हो सकती है.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles