Homeब्यूटीSkin Care Tips: Cleanup करने के बाद भूलकर भी...

Skin Care Tips: Cleanup करने के बाद भूलकर भी न करें ये काम, चेहरा हो सकता है खराब

Skin Care Tips:  चेहरे की स्किन Face Skin बाकी सभी जगहों की स्किन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा सेंसिटिव Sensitive होती है। ऐसे में इसका ख्याल भी थोड़ा ज्यादा रखना चाहिए। नहीं, तो स्किन से जुड़ी कई सारी प्रॉब्लमस Face Skin Problem देखने को मिलती है। फेस की स्किन Face Skin को हमेशा एक जैसा बनाए ऱखने के लिए चेहरे पर महिलाएं कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्टस Skin Care Products का इस्तेमाल करती है। और कई बार पार्लर जाकर अपना फेस क्लीनअप cleanup करवाती है। केवल फेस का क्लीनअप कराने से ही चेहरे पर ग्लो नहीं आता है। बल्कि इस ग्लो को बनाएं रखने के लिए आपको कुछ चीजों को हमेशा याद रखना चाहिए। तो आइए चालिए जानें कि किन चीजों को क्लीनअप Skin Care Tips के बाद भूल कर भी नहीं करना चाहिए।

फेस को न करें वॉश Face wash बार-बार

क्लीनअप करने के बाद चेहरे पर एक अलग तरह का ग्लो बना रहता है। लेकिन अदर आप चाहती है कि आपके फेस का यह चमक काफी दिन चले, तो आपको अपने चेहरे को 7-8 घंटें धोने से बचाना चाहिए। इस दौरान फेस वॉश करने से आप चेहरे पर लगे प्रोक्डटस का असर अच्छी तरह से फेस पर नहीं होगा साथ ही चेहरे का नेचुरली ग्लो भी खत्म होने लग जाएगा। जिसके चलते आपकी चेहरे पर ड्राईनेस की वजह से खुजली होना सामान्य है। तो भूलकर भी ऐसा न करें अन्यथा आपको चेहरे से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैँ।

सोप Soap को न करें अप्लाई

Soap

क्लीनअप करने के बाद चेहरे को कुछ घंटों तक धोना नहीं चाहिए। इसके अलावा जब भी आप अपना चेहरा धोएं, तो अपनी स्किन के अनुसार फेस वॉश Facewash का इस्तेमाल करें। साबुन को चेहरे पर लगाने से स्किन काफी रफ होने लगती है। जिस कारण चेहरे पर दानें और इरिटेशन बहुत होती है।

मेकअप Makeup से बचें

Makeup

क्लीनअप कराने के बाद चेहरा काफी साफ हो जाता है। और स्किन एकदम सॉफ्ट और सेंसिटिव हो जाती है। भले ही आपको मेकअप करने के बहुत शौक हो, लेकिन क्लीनअप कराने के अगले एक-दो दिन तक आपको चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नहीं तो, इसे स्किन डेमेज होने के चांस बढ़ जाते हैं।

स्किन को न करें टच Skin Touch

Skin Touch

अधिकतर लोगों को बार-बार अपने चेहरे को हाथ टच करने की आदत होती है। क्लीनअप करने के बाद चेहरे पर मौजूद सभी गंदगी साफ हो जाती है। लेकिन यदि आप बार-बार अपने हाथ से फेस को टच करते हो, तो इसे आपके स्किन खराब हो सकती है। साथ ही बैक्टिरिया भी हाथों के द्वारा स्किन पर जल्दी से प्रवेश करते हैँ।

Tips: इन सबके अलावा आपको अपने चेहरे पर हेयर रिमूवर और वैक्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इसे खुजली, स्किन का रेड होना आदि जैसी समस्या देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt जैसी ग्लोइंग और पिंपल फ्री स्किन पाने के फॉलो करें ये Beauty Secrets , लोग देख हो जाएंगे हैरान

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version