Skin Care Tips: बिगबॉस ओटीटी (BiggBoss OTT) सीजन 1 की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद Urfi Javed अपने फैशन स्टेंटमेंट और सुंदरता के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी हमेशा अपनी क्रिएटिविटी से नए-नए तरह के आउटफिट (Outfits) को डिजाइन करती रहती हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग इसके लिए उन्हें ट्रोल (Troll) करते हैं, तो कई लोग उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा फैंस उर्फी की खूबसूरती के भी दीवाने है। उर्फी अपनी चमकदार त्वचा के लिए स्किनकेयर (Skincare) करती रहती है। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर (Video) किया है जिसमें वह अपनी चमकदार स्किन (Glowing skin) को मेंटेन Skin Care Tips करने के लिए वोडका (Vodka) और नींबू (Lemon) को किस तरह मॉर्निंग रुटीन में शामिल करें, वह बताते हुए नजर आ रही हैं।
Urfi Javed स्पेशल स्किन रुटीन के लिए जरुरी सामना
1 कटोरी वोडका
आधा नींबू
एलोवेरा
कॉटन पैड
किस तरह करें स्किन पर अप्लाई Skin Care Tips
इंस्टाग्राम पर अपना स्किन केयर शेयर करते हुए उर्फी कहती है। सबसे पहले एक बाउल या कटोरी में वोडका लेनी है, लेकिन पीने के लिए बिल्कुल भी नहीं। अब इस वोडका में नींबू का रस मिलाना है। अब अपने फेस को क्लीन करके कॉटन पैड की मदद से इस वोडका और नींबू के मिश्रण को अपने फैस पर अच्छे से लगाना है। 5-10 मिनट बाद एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करना है। और इसे 10-15 मिनट के लिए लगाएं रखना है। इस तरह आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आने लगेगी। लेकिन इसका असर एक दिन में बिल्कुल भी नहीं दिखेगा। इसके लिए आपको यह रुटीन रोजाना फॉलो करना पड़ेगा। तभी इसका असर दिखना शुरु होगा।
जानें एलोवेरा जेल और वोडका के बेनिफिट (Benefits)
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से चेहरे के डार्क सर्कल और डलनेस दूर होती है। यह चेहरे को क्लीन करने में मदद करता है। इसे लगाने से स्किन का रंग भी अच्छा होता है। वहीं दूसरी और वोडका फेस पर एक टोनर की तरह काम करता है। यह चेहरे पर हो रहे ब्लैकहैड्स और दाग को कम करता है। साथ ही फेस पर मौजूद धूल और गंदगी को भी साफ करता है। डायरेक्ट वोडका को फेस पर अप्लाई करने से जलन हो सकती है। इसलिए इसे आप पानी या नींबू के साथ मिक्स करके अप्लाई करें।