Homeब्यूटीSkin Care Tips: अधिक फेस टोनर का इस्तेमाल करने...

Skin Care Tips: अधिक फेस टोनर का इस्तेमाल करने से हो सकती हैं की स्किन प्रॉब्लम्स

Skin Care Tips: चेहरे को फेस और ग्लोइंग बनाने के लिए फेस टोनर (Homemade Face Toner) का इस्तेमाल किया जाता है। स्किन केयर रुटीन में फेस टोनर काफी अहम होता है। टोनर को फेस पर अप्लाई करने से चेहरा हाइड्रेट रहता है। लेकिन इसमें कुछ ऐसे कैमिकल्स भी मौजूद होते हैं, जो इसका अत्यधिक इस्तेमाल करने पर चेहरे को खराब भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए आज आपको पता चलेगा कि फेस टोनर का जरुरत से ज्यादा यूज करने से स्किन से (Skin Care Tips) जुड़ी कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं।

नेचुरल स्किन को परेशानी

जब आप ज्यादा फेस टोनर का इस्तेमाल करते हैं, तो चेहरे का ग्लो भी कम होने लगता है। जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है‌। पहले से मौजूद स्किन बेरियर कई तरह की स्किन प्रॉब्लम (Face pack For Skin) में काफी हद तक मदद करता है। इसलिए स्किन को ठीक रखने के लिए ज्यादा टोनर का इस्तेमाल करें।

स्किन का रफ होना

फेस पर ज्यादा टोनर लगाने से स्किन काफी ज्यादा ड्राय होने लगती हैं। ज्यादा टोनर से फेस का ऑयल कम होने लगता है। जिसकी वजह से स्किन काफी रुखी और बेजान‌ दिखने लगती है। टोनर का इस्तेमाल करें, परंतु अत्यधिक नहीं।

पिंपल्स और एक्नेस का बढ़ना

यह बात आप सभी जानते हैं कि फेस टोनर में कुछ मात्रा में एल्कोहल मिला होता है। जो चेहरे में इरिटेशन को बढ़ा देता है। इसकी वजह से आपके चेहरे पर एक्नेस और रेडनेस जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। जिसे आपके चेहरे की स्किन और भी ज्यादा खराब हो जाती है। इसके अलावा चेहरे पर कोई भी प्रोडक्ट अप्लाई करने से पहले अपनी स्किन टाइप का खास ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें: Clean Dark Skin in Winter: क्या धूप में बैठने से आपकी भी स्किन हो गई है काली? इस तरह करें टैनिंग को दूर

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles