Trending Hair Style For Wedding: वेडिंग *(Wedding) में हर कोई अपने डेली स्टाइल (Daily Style) से कुछ हट कर दिखने वाले लुक्स को ट्राई कर नया (New Look) करना चाहता हैं। खासतौर से महिलाएं अपने शादी के लुक्स को लेकर कुछ ज्यादा ही सोचती हैं। शादी के लुक्स में बाल एक मुख्य भूमिका निभाते हैं। आप किसी तरह से अपने बालों को हेयर स्टाइल (Hair Styles) कर रहे हैं इसे भी आपका लुक काफी हद तक अलग लगता है। इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कुछ अलग-अलग हेयर स्टाइलस के बारे में बताया जाएगा, जिसे आप इस बार के फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। सबसे बढिया बात यह है कि आप इसे स्टाइल करने के लिए पार्लर जाने की भी जरुरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : Google Search Year In 2023: शादी में कैरी करें ये Trending blouse, बदल देगा आपका लुक
ब्रेड (Braid) हेयर स्टाइल
अगर इस बार शादी में आप कोई अलग हेयर स्टाइल (Different hair style) को ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती है। आजकल यह हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड (Trending hair style) में चल रहा है। इसे बनाने के लिए आप साइड के बालों की मदद ले सकती हैं। बाकी के बालों को आप ओपन रख सकती हैँ। इस तरह का हेयर स्टाइल दिखने में भी काफी सोबर लगता है।
मेसी हेयर बन (Messy Bun)
आजकल इस तरह के हेयर स्टाइल का काफी ट्रेंड में चल रहा ह। लड़कियां इस तरह के हेयर स्टाइल में बेहद सुंदर लगती हैं। आप इसे गाउन, लहंगा और साड़ी किसी भी तरह के ड्रेस में बना सकती हैं।
डबल साइड ब्रेड (Double Side Braid)
अगर आप उनमें से हैं जिन्हें बालों को खोलना (Open hairs) बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं, तो आप इस तरह के हेयर स्टाइल को जरुर ट्राई करें। इस तरह के लुक में आप दोनों साइड से ब्रेड को बनाते हुए पीछे की तरफ पिनअप कर सकती हैं। और बाकी के बालों को पीछे ओपन कर सकती हैँ। यह स्टाइल आप साड़ी में या लॉन्ग ड्रेस में भी बना सकती हैं।
फ्रंट ब्रेड स्टाइल( Front Braid Style)
अगर आप ज्यादा कुछ किए बैगर अपने आपको रोज से थोड़ा अलग और सोबर स्टाइल में दिखाना चाहती हैं, तो आप आगे के ज़रा बालों की मदद से खुले ब्रेड बना बाकि बालों को खुले छोड़ सकती हैं। इस स्टाइल में आप बहुत क्यूट भी लगेंगी। आजकल छोटे बच्चों से लेकर बड़ी लड़कियां इस ट्रेंडी हेयर स्टाइल को बनाना पसंद करती हैं।
Tips: इन सबके अलावा आप कर्लस ,ऑफ पोनी टेल और खुले बाल भी ट्राई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Best Places for Couples in November: हनीमून को बनाना है और भी स्पेशल, तो इन जगहों पर दें नजर