Homeब्यूटीTurmeric Hair Mask: हेयर फॉल जैसी कई दिक्कतों से छुटकारा...

Turmeric Hair Mask: हेयर फॉल जैसी कई दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए इस खास चीज का करें इस्तेमाल

Turmeric Hair Mask: आजकल बालों Hair को लेकर कई तरह की दिक्कतें देखी जा रही है। सर्दियों का मौसम आते ही चाहे बाल हो या स्किन skin इनका इस मौसम में खास ख्याल रखना ज्यादा जरुरी होता है। नहीं तो यह ड्राई होने लग जाते हैं। आमतौर पर बालों में डैंड्रफ Dandruff, हेयर फॉल Hair fall और बालों के सफेद होने जैसी कई परेशानी से लोगों को झेलते हुए देखा गया है। इन सभी तरह की दिक्कतों से आराम पाने के लिए वह कई तरह के हेयर प्रोडक्टस Hair Products को बालों में लगाते हैं। परंतु इन प्रोडक्ट्स में कई सारे रसायनों का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिसे बालों के डेमेज Damage होना का खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे में आज यहां आपको हल्दी से किस तरह हेयर मास्क Turmeric Hair Mask तैयार किया जाए उसके बारे में जानकारी दी जाएगी। बालों के लिए हल्दी बहुत लाभरकारी होती है। इसे अप्लाई करने से बालों की ग्रोथ भी तेजी से होती है। तो आइए जानें हेयर मास्क कैसे बनाएं ?

हल्दी हेयर मास्क Turmeric Hair Mask

बालों के हल्दी हेयर मास्क बहुत अच्छा माना जाता है। इस मास्क को बनाने के लिए आपको 2-3 चम्मच हल्दी Turmeric, एक अंडा और 2 चम्म्च सरसों का ऑयल। सबसे पहला स्टेप आपको एक बाउल में 2-3 चम्मच हल्दी डालनी है उसके बाद उसमें 1 अंडा डालें। फिर इसे अच्छे से मिक्स करके आप इसमें 2 चम्मच सरसों का तेल डालें। दूसरा स्टेप अब इन तीनों को बढ़िया से मिक्स करना है। लास्ट  स्टेप मिक्स करने के बाद आप इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगाएं। उसके बाद आप इसे आधे-एक घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में आप इसे नॉर्मल पानी से वॉश करें। उसके बाद आप बालों में जेंटल शैम्पू से एक बार फिर हेयर वॉश करें।

हल्दी को बालों में लगाने के बेनिफिट Benefits

बालों के लिए हल्दी एक रामबाण की तरह काम करती है। वैसे भी हल्दी को एक आयुर्वेदिक औषिधी का तरह माना जाता है। जिसे आप कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। बालों में हल्दी का हेयर मास्क लगाने से हेयरफॉल, बालों का अचानक से झड़ना और टूटना या फिर उसका समय से पहले सफेद होना आदि इन सभी तरह की परेशानियों से फ्री करता है। इसके अलावा जिन भी लोगों को खुजली की समस्या हैं उनके लिए भी यह मास्क बहुत बढ़िया होता है।

Tips: यदि आप पहले से ही अपने बालों में किसी भी तरह का ट्रीटमेंट करवा रहे हैं, तो इसे अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस मास्क को उपयोग करें।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles