Homeट्रेंडिंगValentine Nail Art: वेलेंटाइन वीक में नेल्स को दें...

Valentine Nail Art: वेलेंटाइन वीक में नेल्स को दें क्रिएटिव लुक, पार्टनर के सामने जमेगा इंप्रेशन

Valentine Nail Art: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है फरवरी के महीने में वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है यह पूरा एक हफ्ता प्यार के रूप में मनाया जाता है। कपल्स वेलेंटाइन वीक का इंतजार करते हैं जिसमें कि वह अपने आउटफिट से लेकर एसेसरीज का खास ध्यान रखते हैं। अगर आप भी अपनी पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रही है और किसी रोमांटिक जगह पर जा रही है Valentine Nail Art तो आपको केवल आउटफिट ही नहीं बल्कि अपने नेल पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप अपनी ड्रेस से मैचिंग करता हुआ नेल आर्ट चाहती है तो नीचे एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइंस दिए गए हैं जो आपको खूबसूरत लुक देंगे। अपनी वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए आप क्रिएटिव नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Valentine Nail Art

रेड एण्ड पिंक नेल आर्ट – Red And Pink Nail Art

आप अपने नाखूनों पर लाल और गुलाबी रंग का यह मिक्स ओम्ब्रे नेल आर्ट बनवा सकती हैं। ये नेल आर्ट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। यह ग्रेडिएंट मैनीक्योर अंडाकार आकार के नाखूनों पर बहुत अच्छा लगेगा। क्यूटिकल्स पर लाल रंग से शुरू होकर नाखूनों के सिरे तक बढ़ते हुए यह नेल आर्ट चमकदार गुलाबी रंग का हो जाता है।

Valentine Nail Art

हार्ट नेल आर्ट – Heart Nail Art

वैलेंटाइन के लिए हार्ट टिप नेल आर्ट भी एक बेहतरीन विकल्प है। नेल आर्टिस्ट एलिसन रोड्रिग्ज ओरेनस्टीन ने फ्रेंच मैनीक्योर पर सिंपल रेड ट्विस्ट देने की बजाय इसे दिल के आकार में बनाकर बेहद खूबसूरत बना दिया है। नाखूनों का हल्का गुलाबी बेस इस नेल आर्ट को और भी आकर्षक बना रहा है।

Valentine Nail Art

दिल का इक्का – Heart Ikka Nail Art

इस नेल आर्ट को देखकर मुझे ताश खेलने की याद आती है। यह नेल आर्ट बहुत अनोखा और क्लासी है। इसलिए आप भी वैलेंटाइन डे पर ये नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles