Homeब्यूटीWinter Lipstick Shades: सर्दियों के लिए बेस्ट है लिपस्टिक...

Winter Lipstick Shades: सर्दियों के लिए बेस्ट है लिपस्टिक के ये शेड्स, लुक लगेगा स्टाइलिश

Winter Lipstick Shades: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में इस समय ज्यादा ठंड भी पड़ रही है। हमें इस मौसम में अपनी स्किन केयर पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए साथ ही मेकअप प्रोडक्ट्स में भी बदलाव करने चाहिए मेकअप की बात करें तो सबसे खास लिपस्टिक होती हैं जो महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Winter Lipstick Shades लिपस्टिक के शेड्स बताएंगे जो सर्दियों के मौसम में आपको ब्यूटीफुल लुक देगी। सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है साथ ही हमारे होंठ भी फटने लग जाते हैं अगर आप ऐसे में मैट कलर की लिपस्टिक उसे करती हैं तो यह सही नहीं है। क्योंकि जब हमारे होंठ सर्दियों में फटने लगते हैं तो होठों पर दरारें नजर आती हैं ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप ग्लासी मेकअप इस्तेमाल करें। आज हम आपको सर्दियों के लिए लिपस्टिक के कुछ ऐसे ही शेड्स बताने वाले हैं जो आपके होंठों को मुलायम बनाए रखेगा।

Winter Lipstick Shades

डार्क ब्राउन लिपस्टिक – Dark Brown Lipstick

सर्दियों में होंठ रूखे दिखने लगते हैं और फटने के कारण उनका रंग भी काला हो जाता है। ऐसे में अगर आप लाल लिपस्टिक या गुलाबी रंग लगाती हैं तो यह होठों पर अच्छा नहीं लगेगा। सबसे अच्छा है कि आप गहरा भूरा रंग लगाएं। इसमें आपको लिक्विड और ग्लॉसी हर तरह के रंग मिलेंगे। आप चाहें तो चॉकलेट ब्राउन या न्यूड ब्राउन कलर भी ले सकते हैं। ये शेड्स न्यूड या ब्राउन टोन मेकअप के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। आप इसे ऑनलाइन या मेकअप स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं।

Winter Lipstick Shades

न्यूड शेड लिपस्टिक – Nude Shade Lipstick

इस सर्दी में आप अपने होठों के लिए न्यूड शेड की लिपस्टिक ले सकती हैं। ये देखने में काफी अच्छे लगते हैं और इन्हें किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। इसमें आप चाहें तो पिंक कलर या ब्राउन कलर का न्यूड शेड ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आपको पीच के भी कई अलग-अलग शेड्स मिलेंगे, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

Winter Lipstick Shades

रेड लिपस्टिक – Red Lipstick

अगर आप मैक कॉस्मेटिक्स की महंगी रूबी रेड लिपस्टिक नहीं खरीदना चाहती हैं तो आप इस शुगर लिपस्टिक को जरूर खरीद सकती हैं। यह नीले रंग की अंडरटोन वाली लाल लिपस्टिक है। अगर आप इस लिपस्टिक का रिव्यू देखना चाहती हैं तो यहां क्लिक कर सकती हैं। यह बहुत अच्छा फॉर्मूला है और इससे आपके होंठ रूखे नहीं होंगे। इसके अलावा यह आपके होठों पर लंबे समय तक टिका रहता है। यह आपको जरूर पसंद आएगा. सबसे अच्छी बात यह है कि इस लिपस्टिक को लगाने से पहले आपको अपने होठों पर लिप बाम लगाने की भी जरूरत नहीं है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles