HomeफैशनBest Black Saree: बनना है पार्टी की शान, तो...

Best Black Saree: बनना है पार्टी की शान, तो ब्लैक साड़ी के इन डिजाइंस में लगेंगी जहर

Best Black Saree: भारतीय परिधान में शुरू से ही महिलाओं के पहनावे में साड़ी ने अहम भूमिका निभाई है किसी भी ओकेजन पर या तीज त्यौहार में महिलाएं सबसे पहले साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी ब्लैक साड़ी के अलग-अलग यूनिक डिजाइन स्ट्राइ करना चाहती हैं तो नीचे दिए गए कलेक्शंस पर एक नजर डालें। ब्लैक साड़ी के यह सारे ऐसे कलेक्शंस है जिसे आप किटी Best Black Saree पार्टी से लेकर खास फंक्शन में भी इंजॉय कर सकती हैं इसके साथ ही यह आपको स्टाइलिश लुक भी देते हैं। मार्केट में आपको ब्लैक साड़ी के बहुत सारे कलेक्शंस मिल जाएंगे लेकिन इसके साथ ही कंफ्यूजन भी बढ़ जाती है इसलिए आप यहां से अपना बेस्ट डिजाइन भी सेलेक्ट कर सकती हैं।

महिलाओं के लिए ब्लैक साड़ियों के कलेक्शंस

Best Black Saree

जॉर्जेट फैब्रिक

यह जॉर्जेट फैब्रिक से बनी साड़ी है। सेक्विन वर्क वाली यह ब्लैक साड़ी 5.25 मीटर की लंबाई में आ रही है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज मिलता है। इस Black Saree For Women के साथ आप काले रंग के झुमके और गले में नेकलेस पहनकर पार्टी लुक पा सकती हैं।

Best Black Saree

नेट फैब्रिक

नेट फैब्रिक में आने वाली यह साड़ी बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। यह 5.5 मीटर लंबी साड़ी है और इसका ब्लेंड ब्लाउज 0.8 मीटर के साइज में आता है। इस ब्लैक डिजाइनर साड़ी को आप बेल्ट के साथ या फिर नॉर्मल तरीके से कैरी कर सकती हैं।

Best Black Saree

ब्लैक पार्टी वियर

आपने सुना ही होगा कि सिंपल इज ब्यूटीफुल. ब्लैक कलर की यह साड़ी दिखने में बेहद सिंपल है। लेकिन इसे पहनने से बेहद आकर्षक लुक मिलता है। इस ब्लैक पार्टी वियर साड़ी के ब्लाउज पर चिकनकारी का काम है। साड़ी का फैब्रिक मटीरियल जॉर्जेट है।

black color saree

क्रश्ड डिजाइन

इन दिनों क्रश्ड डिजाइन की साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप मॉडर्न साड़ी लुक के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं तो साटन फैब्रिक से बनी इसको चुनें। इसे लड़कियां, महिलाएं और बुजुर्ग सभी लोग पहन सकते हैं। इस साड़ी को कैरी करना काफी आसान है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles