Best Lehenga Colours: अपनी शादी में दुल्हन के लिए बहुत खास होता है कि वह बेहद खूबसूरत लगे इसके लिए सबसे जरूरी है की दुल्हन का लहंगा कैसा होगा। सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से लहंगे का कलर ट्राई करें। आज इस आर्टिकल में हम आपको ब्राइडल लहंगे के ढेर सारे कलर्स दिखाने वाले हैं जो एक दुल्हन के ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगा। Best Lehenga Colours इस समय दुल्हन के लिए कुछ कलर्स ऐसे हैं जो इस कलर्स के लहंगे दुल्हन पसंद भी कर रही हैं। अपने बॉलीवुड में भी देखा होगा कि हाल ही में कई अभिनेत्री की शादी हुई है और उन्होंने लहंगे के इन सभी कलर्स को ट्राई किया है। अगर आप चाहे तो अपने ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए लहंगे के यह सारे कलर्स देख सकती हैं जो आपके ऊपर काफी अच्छा लगेगा।
दुल्हन के लिए लहंगे के ट्रेंडी कलर्स
लाइट ऑरेंज या रेड के शेड्स
आपको राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी तो याद ही होगी। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने जिस तरह के शेड्स में अपना गेटअप किया था वह वाकई काबिले तारीफ था। कोरोना वायरस महामारी के बीच अगर आप इस वेडिंग सीजन में लीग से कुछ हटकर कुछ करना चाहती हैं तो ये शेड्स बेस्ट साबित हो सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि आप आइवरी के साथ नारंगी या लाल रंग के ही शेड्स पहनें। आइवरी के साथ हरे, नीले, बैंगनी आदि के कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स भी पहने जा सकते हैं। 2021 के वेडिंग सीजन में यह कलर हाईलाइट पर रह सकता है।
ऑफव्हाइट और गोल्ड
अगर हम दिन की शादियों की बात कर रहे हैं तो हाल ही में गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी को कैसे भुलाया जा सकता है। गौहर और ज़ैद के आउटफिट्स ने इस ब्राइडल सीज़न का ट्रेंड सेट करना शुरू कर दिया है। कई शादियां ऐसी हो रही हैं जहां दिन में शादी करके कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन किया जा रहा है और सोशल डिस्टैंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में ब्राइट कलर्स से दूर इस तरह का आउटफिट डे वेडिंग के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है।
रेड और मरून
दुल्हन के परिधानों के लिए यह रंग भले ही सबसे पुराना हो, लेकिन यह सबसे खूबसूरत रंग है। यह किसी भी भारतीय दुल्हन के लिए एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन साबित हो सकता है। जहां प्रियंका चोपड़ा और बबीता फोगाट जैसी सेलेब्स ने शुद्ध लाल लहंगा पहनकर ट्रेंड सेट किया, वहीं अब नई दुल्हनें भी इन ट्रेंड्स को फॉलो कर रही हैं। इसकी झलक हाल ही में हुई क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी में देखी जा सकती है. वेडिंग सीजन के लिए यह कलर कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाएगा।