HomeफैशनBest Suit Designs: मॉर्डन सूट में पाइए देसी लुक,...

Best Suit Designs: मॉर्डन सूट में पाइए देसी लुक, तारीफ करते नहीं थकेंगे आसपास के लोग

Best Suit Designs: आज के समय मार्केट में तरह-तरह के आउटफिट मौजूद है लेकिन आज भी महिलाएं सूट और साड़ी पहनना पसंद करती हैं वहीं अगर आज हम सूट की बात करें तो मार्केट में आपको कहीं सारे डिजाइनर मॉडर्न एथेनिक टाइप के सूट मिल सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि लड़कियां मॉडल सूट पहनना चाहती हैं जिसमें उनका पूरा देसी लुक चाहिए होता है ऐसे में Best Suit Designs आपकी डिमांड के अनुसार नीचे इस तरह के सूट के डिजाइंस दिए गए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे। आपको बता दे कि यह सारे सूट आप किसी भी पार्टी या फिर वेडिंग फंक्शन पर पहन सकती हैं इससे आपको अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक मिलेगा। इस तरह के सूट के साथ आप ज्यादा हैवी ज्वेलरी कैरी ना करें सिंपल ज्वेलरी में भी आप खूबसूरत लगेगी। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन को ज्वाइन करने वाली है तो आपको देसी लुक जरूर ट्राई करना चाहिए।

महिलाओं के लिए देसी लुक वाले सूट

Best Suit Designs

जॉर्जेट फैब्रिक – Georget Febric

जॉर्जेट फैब्रिक से बना यह काले रंग का एंकल लेंथ रेडीमेड सलवार सूट सेट है। इसका अंदरूनी कपड़ा क्रेप मटेरियल से बना है। इस सूट पर फ्लोरल धागे की कढ़ाई का काम किया गया है, जो बेहद खूबसूरत लुक देगा। फुल स्लीव्स वाला यह सूट त्योहार, समारोह, ऑफिशियल या कैजुअल वियर में पहना जा सकता है। इस सूट को पहनने के बाद आप रिच और स्टाइलिश दिखेंगी।

Best Suit Designs

व्हाइट कलर सूट – White Suit

यह ऑफ व्हाइट कलर का है। इसमें शुद्ध सूती ऊनी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। यह सूट पहनने में बहुत हल्का है। इस सूट पर प्रिंटेड वर्क किया गया है। यह गोल गले का सूट नेवी ब्लू, ग्रीन और पर्पल रंग में भी उपलब्ध है। साइज के लिए इसमें 6 विकल्प मिलेंगे। यह सूट पहनने के बाद आपको काफी आरामदायक महसूस कराएगा। इसे आप रेगुलर वियर में पहन सकते हैं.

पॉली कॉटन फैब्रिक – Poly Cotton Suit

यह पॉली कॉटन फैब्रिक से बना खूबसूरत दिखने वाला सलवार सूट है। इस महिला कॉटन प्रिंटेड सलवार सूट में नीले रंग का कुर्ता और ग्रे रंग का बॉटम है। इस पूरे सूट पर प्रिंटेड वर्क किया गया है। फुल स्लीव्स वाले इस सूट में छोटे से लेकर डबल एक्सेल तक साइज के विकल्प होंगे। Amazon Sale में इस सूट पर 80% से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles