HomeफैशनBlack Color Sarees: किसी भी फंक्शन पर ट्राय करें...

Black Color Sarees: किसी भी फंक्शन पर ट्राय करें ब्लैक साड़ी, यहां देखें मॉर्डन और ट्रेंडी कलेक्शन

Black Color Sarees: हर लड़की का फेवरेट कलर ब्लैक Black Color होता है। किसी भी ओकेशन‌ पर पहने जाने वाले आउटफिट के लिए उनकी सबसे पहली प्रायोरिटी ब्लैक रंग ही होता है। ऐसे में साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर Ethnic wear है जो हमेशा फैशन में एवरग्रीन रहा है। साड़ी में आजकल महिलाओं के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली साड़ी ब्लैक कलर की होती है। ब्लैक कलर की साड़ी में आपको कई सारे काफी खूबसूरत साड़ी वह भी आपके बजट के अकॉर्डिंग मिल सकती हैं।

साड़ी पर‌ परफेक्ट लुक Perfect Look in Saree पाने के लिए आपकी फिगर भी काफी अहम योगदान रखती है। आप हमेशा साड़ी सलेक्ट करते समय अपनी बॉडी टाइप का भी ध्यान रखें। इसे आपका लुक और भी ज्यादा निखर के आता है। इस आर्टिकल में आपको कुछ ट्रेंडी ब्लैक साड़ी Trending Saree की डिफरेंट वेरायटी (Black Color Sarees) दिखाई जाएगी, जिसे कैरी कर आप पा सकती हैं गॉर्जियस लुक।

फ्रिल डिजाइन में ब्लैक साड़ी 

Frill Saree in Black design
Frill Saree in Black design

शादी का कोई फंक्शन हो या कॉलेज की पार्टी ‌आप इस तरह के डिजाइन वाली ब्लैक साड़ी को‌‌ ट्राय कर सकती हैं। आजकल फ्रिल या रफल वाली साड़ी का काफी ट्रेंड चल रहा है। इस साड़ी को कैरी करके आप काफी स्लिम और लंबी नजर आएंगी। इस तरह की साड़ी आपको 1000 से 3000 के बीच में आसानी से मिल सकती हैं। इसके साथ आप हुप्स वाले ईयर रिंग्स ट्राय कर सकती हैं। इसमें आप अपने पसंद के अनुसार ब्लाउज पेयरअप कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी इन नेट

 

आप इस तरह की साड़ी नेट वाली साड़ी को किस भी फंक्शन पर पहन सकती हैं। आप चाहे तो परिणीति चोपड़ा  Parineeti Chopra के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। यह साड़ी काफी सिंपल और सोबर हैं। परिणीती ने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस डिप नेक ब्लाउज पेयरअप किया हुआ है। आपको इस तरह की साड़ी 1000-2000 के रेंज में ऑनलाइन या ऑफलाइन में मिल जाएगी।

ब्लैक साड़ी इन बांधनी डिजाइन

Black Saree In Bandhani Saree
Black Saree In Bandhani Saree

अगर आप किसी फंक्शन में ब्लैक साड़ी ट्राय करने की सोच रहे हैं, तो आप आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। आलिया का यह लुक फैंस को काफी पसंद आया था। इस साड़ी को आलिया ने ओपन पल्लू के साथ कैरी किया था। साथ में आलिया ने‌ प्लाजिंग नेकलाइन ब्लाउज वियर किया था। आपको इस तरह की साड़ी में काफी सारी वेरायटी इन डिफरेंट फैब्रिक में आसानी से मिल सकती हैं। इसके साथ आलिया ने एकदम मिनिमल मेकअप किया है।

Tips: साड़ी के साथ परफेक्ट लुक पाने के लिए आप अपने फेस के अकॉर्डिंग हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Black Dress Ideas: यहां है ब्लैक ड्रेस के कई सारे ऑप्शंस, किसी भी पार्टी में मिलेगा स्टाइलिश लुक

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles