Bridal Blouse Designs: दुल्हन के लिए अपनी शादी का दिन बहुत खास होता है इस दिन वह सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है और चाहे भी क्यों ना शादी में ढेर सारे लोग आते हैं सबकी निगाहें दुल्हन पर ही टिकी होती है। अगर आपने अपनी शादी की शॉपिंग पूरी कर ली है तो ब्राइडल ब्लाउज के डिजाइंस को लेकर कंफ्यूज ना हो। आपको इस आर्टिकल में अपने लहंगे से मिलता जुलता Bridal Blouse Designs मैचिंग का ब्लाउज का डिजाइन दिखाई जा रहा है जो कि आपका ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगा। अक्सर ऐसा होता है कि हम लहंगे के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं इसके लिए हम मार्केट से भी अलग से स्टाइलिश ब्लाउज खरीद सकते हैं। अगर आपका लहंगा सिंपल ब्लाउज की वजह से अच्छा नहीं दिख रहा है तो आप नीचे दिए गए ब्लाउज के डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं।
दुल्हन के लिए बेस्ट ब्लाउज के डिजाइंस
लटकन ब्लाउज – latkan Blouse
अगर आप अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करना चाहती हैं तो लहंगे के साथ यह ब्लाउज ट्राई करें हालांकि आप इस साड़ी पर भी पहन सकती हैं लेकिन यह आपको एक परफेक्ट ब्राइडल लुक भी देगा। इतना ही नहीं इसका गोल्डन और मैरून कलर आपके गोरे रंग पर बहुत अच्छा लगेगा।
डिजाइनर ब्लाउज – Designer Blouse
अगर आप अपनी शादी वाली दिन बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस तरह का वी नेक ब्लाउज ट्राई करें। आप अपने लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज पहनती है तो आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लग जाएंगे। इतना ही नहीं आज के टाइम में ज्यादातर दूल्हा ने इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन को पसंद कर रही हैं।
रॉयल ब्लाउज – Royal Blouse
आपने देखा होगा कि महिलाएं अपनी शादी के दिन हर चीज पर्फेक्ट तरीके से करती हैं जब ब्लाउज की बात आती है तो आपको इसमें चांस नहीं लेना चाहिए इस तरह का दिखने वाला रॉयल ब्लाउज जरूर ट्राई करें। आप इस ब्लाउज में देख सकते हैं कि काफी सुंदर डिजाइन किया गया है जिसमें की डोली के अंदर दुल्हन को ले जाते हुए दिखाया गया है।