Bridal Nail Art Designs: नेल आर्ट की बात करें तो हमने आपके साथ बहुत सारे नेल आर्ट के डिजाइंस शेयर किए हैं लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको ब्राइडल नेल आर्ट के डिजाइंस के बारे में बताने वाले हैं। रोजाना आप घर में कई तरह के नेल आर्ट करती होगी लेकिन Bridal Nail Art Designs ब्राइडल नेल के खास डिजाइंस आपकी शादी के दिन आपको अट्रैक्टिव लुक देंगे। इतना ही नहीं अगर आपने अभी तक अपने नाखूनों के बारे में नहीं सोचा है तो इस आर्टिकल में दिए गए हर एक नेल आर्ट को ट्राई कर सकती हैं। आपको बता दे कि इस समय यह काफी ट्रेडिंग चल रहे हैं जो हर एक दुल्हन पसंद कर रही है। इसके अलावा यह सभी नेल आर्ट के डिजाइंस आपको क्लासी लुक भी देते हैं जो आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगाएंगे।
इन नेल आर्ट में खूबसूरत लगेंगे दुल्हन के नाखून
Picture Nail Art – पिक नेल आर्ट
अगर आप कुछ अलग और यूनिक डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ ऐसे ब्राइडल नेल आर्ट चुन सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट के कई डिजाइन आपको नेल स्टूडियो में मिल जाएंगे। साथ ही आप चाहें तो इस तरह के डिजाइन को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। आप चाहें तो फोटो की जगह अपना नाम भी लिखवा सकते हैं. सुनिश्चित करें कि आप इसके लिए किसी अच्छे नेल स्टूडियो में जाएँ। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बहुत विस्तृत कार्य है और इसे केवल पेशेवर तरीके से ही किया जा सकता है।
बीड्स नेल आर्ट – Beeds Nail Art
ऐसा डिज़ाइन काफी फैंसी और एलिगेंट लगता है। अगर आप अपनी शादी के लिए हैवी डिजाइन वाले नेल आर्ट ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह के नेल आर्ट का चुनाव कर सकती हैं। आप चाहें तो इसमें मोती, रत्न, सितारा आदि मोती या पत्थर भी लगवा सकते हैं। ध्यान रखें कि इस तरह की नेल आर्ट करवाने के बाद आपको नाखूनों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालना चाहिए, नहीं तो आपके नाखून टूट सकते हैं।
ब्राइडल नेल आर्ट – Shimmar Nail Art
अगर आप अपनी शादी के लिए सिंपल और क्लासी ब्राइडल नेल आर्ट डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह का नेल आर्ट चुन सकती हैं। इसके लिए एक नाखून को गोल्डन या सिल्वर रंग में बनवाएं और बाकी नाखूनों को अपने दुल्हन के जोड़े के रंग में चुनें। ध्यान रखें कि सिल्वर और गोल्डन रंग चुनते समय आप अपनी चुनी हुई ब्राइडल ज्वेलरी और ब्राइडल लहंगे के वर्क का भी ध्यान रखें। साथ ही नेल आर्ट का रंग चुनते समय दोनों रंगों का कंट्रास्ट जरूर देखें।