HomeफैशनBridal Nath Designs: दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद...

Bridal Nath Designs: दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे नथ के ये डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

Bridal Nath Designs: मार्केट में आपको कई तरह के नथ के डिजाइंस मिल जाते हैं खासकर जब बात दुल्हन के नथ की हो तो हर दुल्हन चाहती है कि वह कुछ यूनिक ट्राई करें। इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत नाथ के डिजाइंस देखने को मिलेंगे जो आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगाएंगे। सभी दुल्हनों के लिए शादी वाला दिन बेहद खास होता है इसके अलावा भी इस दिन को खास Bridal Nath Designs बनाने के लिए अपनी तरफ से दुल्हन किसी चीज की कसर नहीं छोड़ती। अगर आपने अपने लहंगे से मैचिंग हर तरह की एसेसरीज खरीद ली है और नथ को लेकर कन्फ्यूज है तो नीचे दिए गए डिजाइंस आपको जरूर पसंद आएंगे। आपको बता दे की नथ के यह सारे डिजाइंस ऐसे हैं जो आपके हैवी या लाइटवेट लहंगे के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे।

ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाएंगे नथ के ये डिजाइंस

5 Latest Bridal Nath Designs Inspired By Newly Married Bollywood And Tv Celebrities In 2020 | 5 latest bridal nath designs inspired by newly married bollywood and tv celebrities in2020 | HerZindagi

रॉयल लुक नथ

नेहा का लहंगा फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने डिजाइन किया था। नेहा ने अपने ब्राइडल लहंगे के साथ रॉयल लुक वाली ज्वैलरी पहनी थी। नेहा ने मेरियलमारी ज्वेलरी ब्रांड की डिजाइनर ब्राइडल नथ भी पहनी थी। नेहा की नाक की नथ पर हाथ से बनाई गई फ्लोरल मोटिफ्स और मोती का काम था। नाक की नथ में मोतियों की चेन भी थी. आप भी अपनी शादी में इस तरह की नथनी पहन सकती हैं।

kajal ki nath

सिंपल नथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी शादी में ज्वैलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत द्वारा डिजाइन की गई बेहद खूबसूरत ज्वैलरी पहनी थी। खासकर काजल की ब्राइडल नोज रिंग सिंपल और सोबर होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी थी। मीनाकारी वर्क और 3 लेयर चेन वाली यह नथ आप अपनी शादी में भी पहन सकती हैं। इस तरह की नथनी आप किसी अच्छे ज्वेलरी ब्रांड से ऑर्डर पर बनवा सकती हैं या फिर आप इस तरह की आर्टिफिशियल नथनी भी पहन सकती हैं।

miheeka ki nath

हैवी नथ डिजाइन

मिहिका की ब्राइडल ज्वेलरी ब्रांड Krsala द्वारा डिजाइन की गई थी। मिहिका ने अपनी शादी में बिना चेन वाली नथ पहनी थी। इस भारी दिखने वाली नथ को पोल्की, रूबी और एमराल्ड से सजाया गया था। ये नोज़ रिंग बेहद खूबसूरत लग रही थी. आप भी अपने लिए इस तरह की नोज रिंग डिजाइन करवा सकती हैं। आप चाहें तो मिहिका की ब्राइडल नथ जैसी नथ किसी अच्छे फैशन ज्वेलरी ब्रांड से खरीद सकती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles