Bridal Nath Designs: हम सभी चाहते हैं कि हमारी शादी का दिन बेहद ही खास हो इसके लिए हम अपने पूरे लुक को अट्रैक्टिव दिखाने की कोशिश करते हैं इसके लिए मार्केट से महंगे लहंगे से लेकर गहने तक पर बहुत पैसा खर्च करते हैं। अगर आपने अपना ब्राइडल लुक परफेक्ट Bridal Nath Designs दिखाना चाहती है तो नीचे दिए गए नथ के डिजाइंस जरूर ट्राई करें। शादी एक ऐसी इवेंट होती है जिसमें की सभी की निगाहें दुल्हन पर टिकी होती है ऐसे में ब्राइडल लुक की बात कर तो आउटफिट के बाद परफेक्ट ज्वेलरी सबसे पहले देखी जाती है यह सबसे मुश्किल टास्क भी होता है। अगर आपने ज्वेलरी में नथ के डिजाइंस अच्छी तरह से नहीं सेलेक्ट किए हैं तो इस आर्टिकल में अपना फेवरेट डिजाइन चुन लीजिए।
दुल्हन लोक में चार चांद लगाएंगे नथ के डिजाइंस
चैन लेयर नथ डिजाइन – Chain Layer Nath Design
अगर आप मीडियम साइज की नथ कैरी करना चाहती हैं तो हैवी लुक देने के लिए इस तरह की नथ चुन सकती हैं। अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो इस तरह की नथनी आप पर बहुत अच्छी लगेगी।
स्टोन नथ डिजाइन – Stone Nath Design
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो स्टोन वाली नथ चुन सकती हैं। दरअसल यह आर्टिफिशियल डायमंड स्टोन वाली ब्राइडल नथ है, जो बेहद क्लासी लुक देती है। आपको बता दें कि इस तरह की नोज रिंग ब्राउन स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत लगती है।
कुंदन नथ डिजाइन – Kundan Nath Design
इस तरह की कुंदन वर्क वाली नथ आप फ्लोरल वेडिंग आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आपकी शादी दिन में है तो आपको इस तरह की नथनी चुननी चाहिए। साथ ही अगर आपका चेहरा छोटा है और त्वचा का रंग गोरा है तो इस तरह की नथ पहनने से आपका चेहरा खिलखिला उठेगा।