HomeफैशनChristmas Fashion: क्रिसमस पार्टी के लिए ना करें फिजूल...

Christmas Fashion: क्रिसमस पार्टी के लिए ना करें फिजूल खर्च, अलमारी में रखे पुराने कपड़ों से लीजिए स्टाइलिश लुक

Christmas Fashion: क्रिसमस का त्यौहार आ चुका है दिसंबर का महीना चल रहा है वहीं 25 तारीख को हर कोई अपनी क्रिसमस पार्टी इंजॉय करेगा। अगर आप भी अपनी क्रिसमस पार्टी इंजॉय करने के लिए मार्केट में महंगी महंगी ड्रेस ट्राई कर रही है, तो ऐसा बिल्कुल मत कीजिए क्योंकि पैसों की फिजूल खर्ची होगी। आपकी अलमारी में ही कुछ पुराने ऐसे कपड़े होंगे जिनसे आप स्टाइलिश और एकदम नया लुक ले सकती हैं। अगर आप भी कम खर्च के साथ अपनी क्रिसमस पार्टी को इंजॉय करना चाहती है तो हमारे ड्रेसिंग टिप्स को जरूर देखें। हर लड़की चाहती है कि वह किसी भी पार्टी में खूबसूरत दिखें इसके लिए वह शॉपिंग शुरू करती है। वही क्रिसमस की पार्टी के लिए हर लड़की बेहतरीन कपड़े पहनकर स्टाइलिश लुक पाना चाहती है इसलिए हम आपको पुराने बेस्ट कलेक्शन दिखाएंगे।

पुराने कपड़ों से लीजिए स्टाइलिश लुक

Christmas Day 2023 Reuse Old Clothes To Get New Look On Christmas Party Look Fashion Tips In Hindi

ऐसे पहने ड्रेस

आजकल ब्लेज़र काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप डेनिम शॉर्ट्स या टाइट्स के साथ ब्लेज़र कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही आप स्पोर्ट्स शूज पहनकर भी अपनी खूबसूरती दिखा सकती हैं।

Christmas Day 2023 Reuse Old Clothes To Get New Look On Christmas Party Look Fashion Tips In Hindi

ओवर साइज स्वेटर

अगर आपके पास ऐसा ओवरसाइज्ड स्वेटर नहीं है तो आप अपने भाई का स्वेटर कैरी कर सकती हैं। ओवरसाइज स्वेटर को आप ड्रेस की तरह कैरी कर सकती हैं। इसके साथ अगर आप बूट्स पहनेंगी तो यह आपको परफेक्ट लुक देगा।

Christmas Day 2023 Reuse Old Clothes To Get New Look On Christmas Party Look Fashion Tips In Hindi

ब्लेजर

क्रिसमस के समय बहुत ठंड होती है, ऐसे में आप ब्लेज़र के साथ कोई भी शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं जो गर्मियों के लिए उपयुक्त हो। इससे आपको नई ड्रेस खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका लुक भी स्टाइलिश लगेगा।

Read More: Winter Fashion: सर्दियों में वुलन स्वेटर से करें स्टाइल, ट्राई करें ये लुक्स

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles