HomeफैशनDeepika Padukone Outfit: फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान आउटफिट को...

Deepika Padukone Outfit: फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान आउटफिट को रिपीट करते नजर आई दीपिका पादुकोण, फैंस हुए इंप्रेस

Deepika Padukone Outfit: विश्व भर में एक्टिंग से धमाल मचा चुकी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को हर कोई जानता है। दीपिका एक्टिंग के साथ अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते भी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहती हैं। आज यानी 26 जनवरी को दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर (Fighter) रिलीज हो चुकी है। जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अनिल कपूर (Anil kapoor) भी नजर आएंगे। दरअसल फाइटिंग मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान दीपिका पादुकोण के द्वारा पहना गया आउटफिट मूवी से ज्यादा सुर्खियों में रही। क्योंकि इस आउटफिट को दीपिका पहले एयरपोर्ट में पहने हुए नजर आई थी।

स्क्रीनिंग के लिए रिपीट किया आउटफिट

 

दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म फाइटर की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) के दौरान कैरी किए गए आउटफिट Deepika’s Outfit) को रिपीट किया है। दीपिका के लाइट ब्राउन कलर के वेस्ट को मैचिंग लेदर पेंट्स के साथ पेयरअप किया है। इतना ही नहीं दीपिका ने हाई हील्स शूज भी मैचिंग के पहने हैं। दीपिका की इस मोनोक्रोम लुक को पैपरराजी के द्वारा खूब पसंद किया गया है। आपको बता दें, दीपिका को एक बार पहले भी यही एग्जेट लुक में एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया था। एयरपोर्ट पर दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी थे। उस दौरान दीपिका ने शूज की जगह पर बूट्स पेयरअप किए थे। आप भी इस तरह के कूल और कंफर्टेबल लुक को किसी पार्टी या आउटगोइंग के लिए ट्राय कर सकते हैं।

ऑन कैमरा ऋतिक और दीपिका की कैमिस्ट्री

 

फाइटर मूवी आज यानी 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में पहली बार ऑन कैमरा ऋतिक और दीपिका ने एक साथ काम किया है। फैंस इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ट्रेलर में दोनों को एक साथ दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna Photos: शादी के लिए ब्राइड रश्मिका मंदाना के इस स्टाइल को करें रिक्रिएट, रेड लहंगे में दिखेंगी बेहद स्टनिंग

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles