Ear Cuff Designs: हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें इसके लिए वह अपने लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए कई तरह के एसेसरीज ट्राई करती हैं वही आज हम ईयर कफ इयररिंग्स की बात कर रहे हैं जो इस समय महिलाएं काफी ज्यादा पसंद कर रही हैं। अगर आप इस वेडिंग सीजन में अपने लुक मॉडर्न दिखाना चाहती है तो इयररिंग्स के नीचे दिए गए कलेक्शंस Ear Cuff Designs आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।
महिलाओं के कानों में खूबसूरत लगेंगे इयररिंग्स
नीचे दिए गए इयररिंग्स कुछ ऐसे हैं जो आपके कान को पूरी तरह से कर कर लेते हैं और अच्छा लुक भी मिलता है। इतना ही नहीं इसमें आपको अलग-अलग तरह के डिजाइंस भी मिल जाएंगे जो आपकी पसंद और स्टाइल के हिसाब से होगा आप उन्हें चूस कर सकती हैं। अगर आप यूनिक लुक कैरी करना चाहती है तो आपके लिए नीचे दिए गए सारे डिजाइंस बेस्ट रहेंगे।
1. फूल डिज़ाइन – Phool Ear Cuff Designs
इन इयरकफ इयररिंग्स पर फूल का डिज़ाइन है। किसी में छोटे-छोटे फूल बनाए जाते हैं तो किसी में छोटे-छोटे फूल बनाए जाते हैं। ये दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं। इसे आप किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं, यह काफी आकर्षक लगती है और इसके बाद आपको ज्यादा स्टाइलिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस तरह के इयररिंग्स आप बाजार से 200 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।
2. मल्टी कलर – Multi Colour Ear Cuff Designs
अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह का गोलाकार डिजाइन वाला इयर कफ बांध सकती हैं। इसमें आपको हर लेयर पर अलग-अलग रंग मिलेंगे। जिससे यह अलग स्टाइल में नजर आएगा। फंकी लुक और स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह के ईयर कफ बेस्ट हैं।
3. पिकॉक डिजाइन – Peacock Design Ear Cuff Designs
आजकल मोर डिजाइन काफी ट्रेंड में है इसलिए आप इस तरह का ईयर कफ भी पहन सकती हैं। इसमें आपको मोर का डिज़ाइन मिलेगा। इस डिजाइन को भारी बनाकर बनाया गया है ताकि इसके बाद ईयररिंग्स पहनने की जरूरत न पड़े। नीचे की ओर बूंदें दी गई हैं। इस तरह के ईयररिंग्स को आप एथनिक आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको बाजार में 250 रुपये से लेकर 500 रुपये की रेंज में मिल जाएंगे।