Fashion Hacks For Short Girls: हर कोई अपने फैंशन सेंस को लेकर कॉन्फिडेंस रहना चाहता है। चाहे महिलाएं हो या पुरुष सब अपने स्किन टोन और हाइट के अकॉर्डिंग कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में कम हाइट वाली लड़कियां को आमतौर पर अपने यह कहते हुए सुना होगा कि ‘इस ड्रेस या आउटफिट में तो मैं और भी छोटी या मोटी नजर आ रही हूं।’ इन सभी तरह की दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए आज इस लेख में आपको ऐसी कुछ टिप्स (Fashion Hacks For Shirt Girls) बताई जाएगी, जिसे आपको अपनी शॉपिंग करते हुए दिमाग में याद रखना बहुत जरुरी है, नहीं तो बाद में आपको अपने कपड़ों को देखकर बहुत अफसोस हो सकता है।
लूज कपड़े अवॉइड करें
आजकल लूज और बैगी स्टाइल का फैंशन काफी ट्रेंडिंग पर है। आमतौर पर सभी लूज पेंट्स , टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं। जिसे पहनकर काफी कूल वाइब तो आती है, साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस होता है, लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी हैं, तो इस तरह के फैशन को फॉलो न करें। इस तरह के कपड़े पहनकर आपकी हाइट और भी छोटी लगती है। इसकी जगह आपको थोड़े फिटेड कपड़े पहनने चाहिए।
हाई वेस्ट
छोटी हाइट की लड़कियों को अपने आप को लंबा दिखाने के लिए नार्मल जींस की जगह हाई वेस्ट जींस को पहनना चाहिए। इसे आपकी टांग थोड़ी लंबी दिखती है। इसके साथ आप वी डिजाइन के टॉप को कैरी करें। जितना हो सके लो वेस्ट जींस को कम पहने।
बोल्ड प्रिंट्स वाले डिजाइन को न चुनें
अगर आपकी हाइट छोटी हैं और आप काफी बड़े चेक या डिजाइन वाले कपड़े पहनती हैं, तो ऐसा करना आज से ही बंद कर दें। बोल्ड प्रिंट्स और डिजाइन की जगह आप छोटे और नॉर्मल डिजाइनस को पहन सकती हैं। इसे आपकी हाइट पर काफी असर पड़ता है।
लेयर्ड आउटफिट से बचें
आजकल लेयर्ड आउटफिट्स मार्केट में काफी चल रही हैं। लेकिन छोटी हाइट की लड़कियों को लेयर्ड वाले आउटफिट पहनने से बचना चाहिए। इसकी जगह आप एक कलर की लेयरिंग वाले कपड़े पहन सकती है। इसे आपकी हाइट अच्छी खासी लंबी दिखती है।
Tips: इन सबके अलावा आप हील्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप किस कलर के कपड़े खरीदती हैं इसे भी आपकी हाइट पर असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Styles Tips For Winter: कड़ाके की ठंड़ के बावजूद शादी में लगाना है ग्रेसफुल, तो इन फैशन पर मारे एक नज़र