HomeफैशनFoot Nail Art: ट्रेंडिग में है पैरों के लिए...

Foot Nail Art: ट्रेंडिग में है पैरों के लिए ये नेल आर्ट्स, चुनिए अपना बेस्ट डिजाइन

Foot Nail Art: महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर में बहुत सारे पैसे खर्च करती हैं। लेकिन फिर भी उन्हें एक ऐसा लुक नहीं मिल पाता जैसा वह चाहती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको नेल आर्ट के एक से बढ़कर एक डिजाइंस दिखाने वाले हैं जिन्हें आप घर पर आसानी से कैरी कर सकते हैं। महिलाएं अपने रूप रंग को तो सवार लेती है लेकिन जब बात पैरों की आती है तो वह ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। ऐसे में आपको अपने पैरों के नाखून का भी ध्यान देना चाहिए। अगर आपके पैरों में गंदगी है तो आपको नाखूनों Foot Nail Art को साफ और सुंदर बना लेना चाहिए। इसके अलावा आज हम आपके पैरों के लिए नेल आर्ट के अच्छे डिजाइन दिखाने वाले हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे। आज के समय में यह सारे नेल आर्ट के डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहे है।

महिलाओं के पैरों पर खूब जचेंगे ये नेल आर्ट

डिब्बे का आकार

इस तरह की नेल आर्ट काफी यूनिक लगती है। आप इसे अपने नाखूनों पर आज़मा सकती हैं। अगर आपके पास नेल आर्ट टूल्स हैं तो आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने नाखूनों पर छोटे-छोटे प्वाइंट बनाएं। – इसके बाद इन्हें एक पतली छड़ी की मदद से ऊपर की ओर फैलाएं और एक डिब्बे का आकार बना लें. फिर इसे सूखने दें. इसके बाद बची हुई उंगलियों पर सिंपल कलर लगाएं और छोटे-छोटे प्वाइंट बनाकर दोबारा वही डिजाइन बनाएं। इस तरह आपका नेल आर्ट तैयार हो जाएगा।

ट्राइएंगल नेल आर्ट

नेल आर्ट में कई तरह के डिजाइन लगाए जाते हैं। अगर आप कुछ सिंपल ट्राई करना चाहती हैं तो ट्राइएंगल नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। आप इसे घर पर भी आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पैरों के लिए दो रंगों का चयन करना होगा। फिर आपको इसे अपने नाखूनों पर लगाना है। लेकिन आधे में ताकि त्रिकोण का आकार बन सके.

सिंपल नेल आर्ट डिजाइन

अगर आपको सिंपल नेल आर्ट डिजाइन पसंद है तो इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है कलरफुल नेल आर्ट। इसमें आपको कुछ नहीं करना है, बस 3 या 4 रंग लेने हैं और उन्हें अपनी उंगलियों पर लगाना है। आप चाहें तो इसमें अलग-अलग प्रिंट मार्क भी बना सकते हैं, जिसके टूल बाजार में मिल जाएंगे। इस तरह आपके पैर खूबसूरत दिखने लगेंगे.

Read More: Mashroom Pakora Recipe: शाम की चाय के साथ इस यूनिक पकोड़े का जरुर करें‌‌ ट्राय

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version