HomeफैशनHavy Work Saree: नाराज बीवी को करना है खुश,...

Havy Work Saree: नाराज बीवी को करना है खुश, तो गिफ्ट करें जरदोजी वर्क वाली साड़ी

Havy Work Saree: भारतीय परंपरा के हिसाब से महिलाएं ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद करती हैं किसी भी फंक्शन या फिर त्यौहार में भारतीय परिधान में साड़ी को प्राथमिकता दी जाती है। अगर आप भी साड़ियों के कलेक्शन में जोरदारी वाली साड़ी को शामिल कर लें तो आपका लुक एकदम कंप्लीट नजर आएगा। आज हम इस आर्टिकल में जोरदारी वाली साड़ी के बेस्ट डिजाइंस Havy Work Saree लेकर आए हैं जो महिलाओं को खूब पसंद आ रहे हैं।

महिलाओं की खूबसूरती बढ़ा देंगे यह साड़ियां

अगर आप एक पुरुष है और अपनी खूबसूरत बीवी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं या फिर उन्हें मनाना चाहते हैं तो इस तरह की नीचे दी गई साड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं वह बेहद खुश हो जाएगी। इस समय मार्केट में भी कुछ नया देखने को मिल रहा है जिसमें एवरग्रीन साड़ियों का चलन शुरू हो चुका है आपको बता दे कि आजकल जाधोजी वर्क वाली साड़ी खूब पसंद भी की जा रही है। इतना ही नहीं यह साड़ियां फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा भी बन चुकी है।

floral zardosi saree

फ्लोरल डिजाइन साड़ी – Floral Design Saree

देखने में इस तरह का डिज़ाइन काफी वाइब्रेंट और फ्रेश लुक देने में मदद करता है। आपको बता दें कि ऐसी ही साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आप ऐसी साड़ी के साथ स्टड ईयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप बालों के लिए मेसी बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बैकलेस ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं।

Havy Work Saree

Havy Work Saree – हेवी वर्क साड़ी

इस तरह की साड़ी खासतौर पर नाइट फंक्शन के लिए बेस्ट है। आपको बता दें कि इस तरह की डिजाइन की साड़ी आपको लगभग 3000 रुपये से 8000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। आप ऐसी साड़ी के साथ मैरून वेलवेट रंग का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने बालों के लिए सिंपल बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं और हेयर एक्सेसरीज के तौर पर अपने बालों में लाल गुलाब लगा सकती हैं।

Havy Work Saree

ओरगंजा साड़ी – Organza Saree

ऑर्गेना साड़ी देखने में काफी क्लासी लगती है। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको लगभग 3000 रुपये से 5000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप हैवी गोल्डन कलर की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप ब्लाउज के लिए ब्राइट रेड कलर का चुनाव कर सकती हैं और आप चाहें तो इस पर थ्रेड वर्क भी करवा सकती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles