HomeफैशनLatest Bracelet Designs: इन ब्रेसलेट डिजाइन से बढ़ जाएगी...

Latest Bracelet Designs: इन ब्रेसलेट डिजाइन से बढ़ जाएगी कलाई की शोभा, आउटफिट के हिसाब से करें स्टाइल

Latest Bracelet Designs: महिलाओं के लिए स्टाइलिश देखना बेहद जरूरी होता है वह अपने लुक को तरह-तरह कस्टमाइज करती रहती हैं जो कि उन्हें पसंद भी होता है पहले से लेकर अब तक फैशन ट्रेंड काफी बदल गया है। मार्केट में भी नई-नई तरह की एसेसरीज देखने को मिलती है जब भी हम किसी तरह का ट्रेंडी आउटफिट पहनते हैं तो उसके साथ परफेक्ट एसेसरीज का होना Latest Bracelet Designs बहुत जरूरी है जो कि हमारे स्टाइल को कंप्लीट करता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ब्रेसलेट के बेस्ट डिजाइंस के बारे में बताएंगे जो आपकी कलाई की शोभा को बढ़ा देगा। अगर आप किसी आउटफिट को पहनी है जिसमें आप बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और उसके साथ हाथ खाली है तो यह अधूरा सा लगता है आपको दिए गए ब्रेसलेट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करने चाहिए।

देखिए ब्रेसलेट के ट्रेंडी डिजाइंस

Latest Bracelet Designs

सिल्वर ब्रेसलेट – Silver Bracelet Design

आजकल चांदी के आभूषणों का चलन काफी बढ़ गया है। आपको बता दें कि इस तरह के सिल्वर डिजाइन वाले चौड़े एडजस्टेबल ब्रेसलेट आपको बाजार में लगभग 100 रुपये से 250 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे प्लेन आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Latest Bracelet Designs

चूड़ी स्टाइल ब्रेसलेट – Chudi Bracelet Design

वहीं अगर आपको चूड़ी जैसा दिखने वाला ब्रेसलेट पसंद है तो आप इस तरह का एडजस्टेबल ब्रेसलेट खरीद सकती हैं। इस तरह के आर्टिफिशियल डिजाइन वाले ब्रेसलेट आपको बाजार में लगभग 200 से 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप इस तरह के ब्रेसलेट को साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Latest Bracelet Designs

मल्टी लेयर ब्रेसलेट – Multi Layer Bracelet

अगर आपके पास 2 से 3 पतले और चौड़े डिजाइन वाले कंगन हैं, तो आप उन्हें इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह का कॉम्बो ब्रेसलेट सेट आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का मैचिंग ब्रेसलेट सेट आपको लगभग 150 से 250 रुपये में मिल जाएगा।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles