HomeफैशनLatest Necklace Designs: आउटफिट के साथ गजब लगेंगे नेकलेस...

Latest Necklace Designs: आउटफिट के साथ गजब लगेंगे नेकलेस के ये डिजाइंस, मार्केट में है ट्रेडिंग

Latest Necklace Designs: महिला अक्सर अपने स्टाइल को बरकरार रखने के लिए फैशन की तरफ का ध्यान देती हैं वही ज्वेलरी महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका भी निभाती है इस समय मार्केट में कई तरह के ज्वेलरी के डिजाइंस Latest Necklace Designs देखने को मिल रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइंस दिखाने वाले हैं जो महिलाओं को बेहद पसंद आ रहे हैं। अगर आप किसी शादी या फंक्शन को ज्वाइन कर रही है तो अट्रैक्टिव लुक के लिए नेट पीस पर खास ध्यान देना होगा। आपको बता दे की इस आर्टिकल में स्टाइलिश नेकलेस के डिजाइंस दिए गए हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

महिलाओं की खूबसूरती बढ़ा देंगे नेकलेस के यह डिजाइंस

Latest Necklace Designs

चोकर नेकलेस – Chokar Necklace Design

इस तरह का पन्ना चोकर आपको बाजार में लगभग 500 रुपये से 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के चोकर को आप किसी भी तरह के पारंपरिक परिधान के साथ पहन सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो मैचिंग राउंड स्टड ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

Latest Necklace Designs

ब्रेडेड चैन – Braded Chain Design

इस तरह की ब्रेडेड चेन नेकपीस को आप कॉलर वाली शर्ट स्टाइल ट्रेडिशनल वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे मिलते-जुलते नेकपीस आपको बाजार में करीब 150 से 350 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के नेकपीस काफी कूल लुक देने में मदद करेंगे।

pendant necklace

पेंडेंट नेकलेस – Pendent Necklace

आप साड़ी के साथ पेंडेंट स्टाइल नेकपीस पहन सकती हैं। मार्केट में आपको एक जैसा नेकपीस करीब 250 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इसमें आपको हल्के और भारी हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहें तो इस लुक में ईयररिंग्स को अवॉइड कर सकती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles