Multi Colour Maang Tika: दुल्हन के लिए अपनी शादी का दिन बहुत खास होता है वह इस दिन बेहद ही खूबसूरत दिखना चाहती है अगर आपकी भी ऐसी ख्वाहिश है तो आप एसेसरीज पर एक्स्ट्रा ध्यान दीजिए। आज हम मांगती के की बात कर रहे हैं जो आपको इस आर्टिकल में मल्टी कलर के अलग-अलग डिजाइंस देखने को मिलेंगे। एक दुल्हन के लिए मांग टीका बहुत मायने रखता है क्योंकि पूरे चेहरे को खूबसूरत दिखने के लिए यह अहम भूमिका निभाता है। किसी सिंपल मांग टीके की Multi Colour Maang Tika अलावा अगर आप मल्टी कलर के मांग टीके का इस्तेमाल करती है तो आपका ब्राइडल लुक एकदम कंप्लीट नजर आएगा। अगर आप मल्टी कलर के मांग टीके के साथ हैवी मल्टी कलर नेकलेस ट्राई करेगी तो आपके चेहरे का लुक काफी खूबसूरत दिखेगा।
दुल्हन के लिए मल्टी कलर मांग टीके के डिजाइंस
मल्टी कलर मांग टीका – Multi Colour Maang Tika 1
दुल्हन अगर अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करना चाहती हैं तो इस तरह का मांग टीका जरूर ट्राई करें इसमें आप देख सकती हैं। गोल्डन, वाइट, ग्रीन और येलो कलर का कलर कॉन्बिनेशन दिया हुआ है जो एकदम परफेक्ट लुक दे रहा है। यह मल्टी कलर मांग टीका आपके लहंगे से काफी मैच करेगा।
मल्टी कलर मांग टीका – Multi Colour Maang Tika 2
यह मांग टीका देखने में काफी हैवी है अगर आप चाहे तो इसे भी ट्राई कर सकती हैं इससे आपका पूरा सर भरा भरा दिखाता है साथ ही ब्राइडल लुक भी कंप्लीट नजर आता है। अगर आप इस मल्टी कलर के मांग टीके को ट्राई करती हैं तो आपके लहंगे के साथ मैच अप हो जाएगा। मांग टीका को लेकर आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है इस तरह का मांग टीका आप जरूर ट्राई करें।
मल्टी कलर मांग टीका – Multi Colour Maang Tika 3
यह वाला मांग टीका काफी प्यारा लगेगा यह गोल है अगर आप सिंपल लुक में ट्राई करना चाहती है तो इसे ट्राई करें यह ज्वेलरी डिजाइन में मल्टी कलर पर्ल मांग टीका है। आजकल यह काफी ट्रेडिंग है महिलाओं को भी काफी पसंद आ रहा है अगर आप अपने ब्राइडल लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं तो इस तरह के मांग टीके का जरूर इस्तेमाल करें।