Net Saree Designs: साड़ी में महिलाओं की खूबसूरती और निखार के सामने आती है अगर आप भी किसी वेडिंग फंक्शन या फिर रिसेप्शन में जाने वाली है तो अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज होगी। आज इस आर्टिकल में नेट साड़ी के बेस्ट डिजाइंस दिखाए गए हैं जिसमें आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। महिलाएं अपनी पर्सनल स्टाइल को लेकर काफी कॉन्शियस रहती है वह चाहती है कि उनके पास साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन मौजूद हो जिसमें कि वह बेहद खूबसूरत नजर आए। अगर आप भी साड़ी Net Saree Designs के नए-नए डिजाइन और पैटर्न की तलाश कर रही है तो नीचे दिए गए डिजाइंस आपको पसंद आ जाएंगे नेट फैब्रिक में यदि आप कोई साड़ी ट्राई करना चाहती है तो यह कलेक्शंस भी बेस्ट है। मार्केट में आपको नेट फैब्रिक से बनी साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे जिसे आप किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती है।
नेट साड़ी के बेस्ट डिजाइंस
सिकवेन नेट साड़ी
इस साड़ी को डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसी ही साड़ी आपको करीब 2000 से 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी साड़ी के साथ आप डायमंड ईयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं।
फ्रिल साड़ी
आजकल फ्रिल साड़ी काफी ट्रेंड में है। आपको बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसी ही साड़ी आपको करीब 1800 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
सॉफ्ट नेट साड़ी
मार्केट में आपको नेट पर कई वैरायटी मिल जाएंगी। आपको बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसी ही साड़ी आपको 1500 से 2500 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं और लाल गुलाब की मदद से इसे स्टाइलिश लुक दें।