HomeफैशनHoli Looks: ऑफिस होली पार्टी में दिखना है...

Holi Looks: ऑफिस होली पार्टी में दिखना है सबसे ट्रेंडी, तो ट्राई करें ये लुक्स

Holi Look: होली का त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर त्योहार की बधाई देते हैं। त्यौहार के दिनों में हर जगह का माहौल बहुत ही खुशनुमा होता है। होली के दिन कई जगहों पर होली पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग मिलकर खूब एन्जॉय करते हैं।

इसी क्रम में कई दफ्तर ऐसे हैं जो अपने कर्मचारियों के लिए होली पार्टियों का आयोजन करते हैं, ताकि हमेशा काम करने वाले उनके कर्मचारी अपने लिए समय निकाल सकें और थोड़ा खुश रह सकें। होली पार्टी के दौरान ऑफिस का माहौल भी काफी खुशनुमा हो जाता है। इस दिन लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर आते हैं और मिलकर पार्टी का आनंद लेते हैं।

अगर आपके ऑफिस में भी होली पार्टी है, लेकिन आप नहीं जानते कि पार्टी में क्या पहनें तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप होली पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

शरारा सूट

Sharara Dress For Wedding,वेडिंग पार्टी में इन Sharara Dress को पहनकर  दिखेंगी राजकुमारी, नजरें नहीं हटेंगी आपसे, खरीदें 84% तक की छूट पर - sharara  dress for wedding at discount up to

आजकल शरारा सूट काफी ट्रैंडी और कंफर्टेबल है। इसके साथ कोई दुपट्टा लेने की झंझट भी नहीं है। ऐसे में आप इसे आसानी से कैरी करके अपना खूबसूरत स्टाइल दिखा सकती हैं। हैवी ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

अंगरखा सूट

White Readymade Angrakha Style Pant Suit 4076SL45

ऐसा अंगरखा सूट आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा। इससे आप अपने बालों में पोनीटेल बना सकती हैं। इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस पहन सकती हैं।

साड़ी

Colorful Printed Holi Special Saree, Machine Wash at Rs 499 in Surat

अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो ऑफिस की होली पार्टी में साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती दिखाएं। अगर आपकी साड़ी सफेद रंग की है तो इसका लुक और भी खूबसूरत लगेगा।

जींस और कुर्ता

Holi Fashion 2021: 9 Stylish White Kurtas To Celebrate The Festival Of  Colours

अगर आप ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं जो आरामदायक हों तो जींस के साथ कुर्ता पहनें। आप अपने मोबाइल को जींस में भी रख सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो अपने लिए होली प्रिंट वाला स्पेशल कुर्ता भी खरीद सकते हैं।

अनारकली

ANNI DESIGNER महिलाओं के लिए चंदेरी कॉटन फ्लावर प्रिंटेड अनारकली कुर्ता और  पैंट दुपट्टे के सेट के साथ (अनारकली), सफ़ेद : Amazon.in: फैशन

अगर आपका अनारकली सूट पहनने का मन है तो आप इस तरह के शॉर्ट अनारकली कुर्ते को चूड़ीदार पजामी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा ले जाना न भूलें। यह आपको खूबसूरत लुक देने का काम करेगा।

Latest Articles