Outfit For Reception: महिलाओं को अलग-अलग तरह के ड्रेस पहनना काफी पसंद होता है लेकिन जब खास मौके की बात होती है तो वह बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करती। शादी हो या रिसेप्शन महिलाओं को परफेक्ट ड्रेस की तलाश होती है आज हम आपको कलेक्शन Outfit For Reception में बेहतरीन गाउन दिखाने वाले हैं। ससुराल में जाने का पहला दिन बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन रिसेप्शन का सेलिब्रेशन होता है बहुत सारी मेहमानी इकट्ठा होते हैं जिसमें स्टाइलिश दिखना बहुत जरूरी है। नीचे आपको स्टाइलिश गाउन के डिजाइंस दिखाए गए हैं जो आपको स्टाइलिश लुक देगा।
हैवी गाउन – Heavy Gown
अगर आप हैवी गाउन पहनकर अपना खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज दिखाना चाहती हैं तो सपना चौधरी का हैवी गाउन बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे गाउन भी इन दिनों चर्चा में हैं। इस तरह के गाउन के साथ आप क्यूट हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं।
गोल्डन गाउन – Golden Gown
अक्सर अपने ग्लैमरस लुक से लोगों का दिल जीतने वाली मलाइका आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आप उनके लुक से टिप्स लेकर अपना रिसेप्शन लुक तैयार कर सकती हैं।
डिपनेक गाउन – Deepneck Gown
हरे रंग का यह डीपनेक बॉडीकॉन गाउन आपको ग्लैमरस लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इससे अपने बालों को हल्का सा कर्ल जरूर करें। घुंघराले बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. इसके अलावा इसका नेक डीप होने के कारण आप अपने गले में कोई क्लासी नेकपीस कैरी कर सकती हैं।