HomeफैशनPalak Tiwari Photos: शादी के फंक्शन में पलक तिवारी...

Palak Tiwari Photos: शादी के फंक्शन में पलक तिवारी के इस साड़ी लुक को करें रिक्रिएट, यहां देखें स्टनिंग पिक्चर्स

Palak Tiwari Photos: टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी Shweta Tiwari की बेटी पलक तिवारी Palak Tiwari बॉलीवुड की जानी-मानी सेलिब्रिटीज Bollywood Celebrities में से‌ एक है। पलक अपनी खूबसूरती और‌ फैशन स्टेटमेंट के चलते आए दिन हमेशा लाइमलाइट में छाई रहती हैं। पलक अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया Social Media पर आए दिन पोस्ट शेयर Post share करती रहती हैं। हाल ही में पलक ने आमिर खान की बेटी इरा खान Ira Khan और नुपूर के रिसेप्शन पर अपनी मम्मी संग साड़ी में नजर आई थी। इसी साड़ी में पलक काफी ज्यादा ब्यूटीफुल और गॉर्जियस नजर आ रही है। आप भी इस तरह की साड़ी को अपने किसी फंक्शन या पार्टी Palak Tiwari Photos में रिक्रिएट कर सकती हैं।

सोशल मीडिया पर अपलोड की फोटोस

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

हाल में सोशल मीडिया सेंसेशन पलक तिवारी ने अपने एथनिक वियर में कुछ खूबसूरत फोटोस शेयर की थी। जिसमें पलक ने लाइम ग्रीन कलर की नेट साड़ी कैरी की थी। यह साड़ी में सेक्विन‌ और पलर्स का वर्क‌किया हुआ है। इस साड़ी को मोनिशा जयसिंग के द्वारा डिजाइन किया गया है। इतनी डिजाइनर साड़ी को पलक ने स्ट्रैप मोतियों से भरा हुआ ब्लाउज के साथ‌ पेयरअप किया है। जिसके साइडस में कट भी है। यह ब्लाउज (Trending Blouse) दिखने में काफी हेवी लग रहा है। इसके साथ पलक ने एकदम मिनिमल मेकअप लुक रखा है। उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और कानों में डायमंड के हुप्स कैरी किए गए हैं। फैंस ने पलक की इस फोटोस को खूब पसंद किया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि पलक ने साड़ी कैरी की हो।‌‌ इसे पहले भी उन्हें कई बार इस तरह से देखा गया है।

पलक हमेशा से रही सुर्खियों में

Palak And Orry Chat
Palak And Orry Chat

पलक तिवारी ने जब से बॉलीवुड में एंट्री की है, वह तब से हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। जहां एक तरफ उन्हें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान के साथ डेटिंग करने की अफवाहों में रहती है। वहीं आजकल उनके और ओरी Orry के बीच हुई एक बातचीत का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया (Viral Photo) पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे उनके और ओरी के बीच हुई लड़ाई का फैंस को पता चला है। इस वायरल फोटो में पलक ओरी से सॉरी मांग रही है, जिसमें ओरी फलक को बोलते हैं कि उन्हें (पलक) बात करने की तमीज नहीं है। आपको बता दें ओरी बालीवुड के स्टार किड्स के खास दोस्त और इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर है।

यह भी पढ़ें: Trending Sarees With Shrug: सर्दी की ठंड से बचने के लिए साड़ी के साथ इस तरह श्रृग को करें कैरी, दिखेगा पर्फेक्ट लुक

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles