HomeफैशनRepublic Day Office look: ऑफिस में जमाना है इंप्रेशन,...

Republic Day Office look: ऑफिस में जमाना है इंप्रेशन, तो ट्राई करें ये लेटेस्ट लुक

Republic Day Office look: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा भारतीय देश देशभक्ति में डूबा होता है। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए लोग इस दिन अपने-अपने तरीके से तैयार होते हैं। अगर आप एक महिला है और ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है तो आपको इस लुक को कैरी करना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए स्कूल कॉलेज और ऑफिस में तरह-तरह के Republic Day Office look कार्यक्रम किए जाते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं का बेस्ट लुक

अगर आपके ऑफिस में भी किसी तरह का कार्यक्रम हो रहा है और सभी लोग एक ही तरह के आउटफिट में नजर आने वाले हैं तो आप भी नीचे दिए गए टिप्स को जरूर अपनाएं। आपको बता दे की महिलाएं अगर इयररिंग्स अपने बाल चूड़ियां सूट को इस फंक्शन के अकॉर्डिंग ट्राई करना चाहती है तो नीचे बेस्ट ऑप्शंस दिए गए हैं।

Republic Day Office look

इयरिंग्स – Earrings

अगर आप कॉलेज या ऑफिस जा रही हैं तो केसरिया, हरे या सफेद रंग के ईयररिंग्स पहनें। वैसे इस समय बाजार में तिरंगे रंग के ईयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे। जिसे पहनकर आप खूबसूरत भी लगेंगी और सबसे अलग भी। अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट साड़ी या सलवार कुर्ता पहनने वाली हैं तो तिरंगे रंग के ईयररिंग्स बेहद खूबसूरत लगेंगे। वहीं कुछ चंकी लुक के लिए वेस्टर्न के साथ ईयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

Republic Day Office look

तिंरगा बैंगल्स – Tiranga Bangles

अगर आप अपने लुक में कुछ भी एक्स्ट्रा शामिल नहीं करना चाहती हैं तो सिर्फ तिरंगे रंग की चूड़ियां पहनें। हर किसी की निगाहें वहीं रुक जाएंगी. केसरिया, सफेद और हरी चूड़ियों के साथ कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो तिरंगे वाला ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं। यह आपको किसी भी ड्रेस के साथ डिफरेंट लुक देगा।

Republic Day Office look

हेयर कलर – Hair Colour

अब आप सोचेंगे कि आपको अपने पूरे बालों को हानिकारक रसायनों से रंगना होगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बस अपने बालों में तिरंगे की एक पट्टी तैयार कर लीजिए. यह खूबसूरत भी लगेगा और आपके बाल भी खराब नहीं होंगे. तिरंगे की पट्टी बनाने के लिए आईशैडो का प्रयोग करें। आईशैडो पैलेट से नारंगी, सफेद और हरे रंग का प्रयोग करें और उन्हें बालों पर लगाएं। ये बिल्कुल यूनिक लगेगा और आपके बाल भी खराब नहीं होंगे.

Republic Day Office look

तिरंगा सूट – Tiranga Suit

आप तिरंगे रंग का स्कार्फ या स्टोल आसानी से खरीद सकती हैं। अगर आप पूरा झंडे जैसा लुक नहीं बल्कि उसमें तिरंगा चाहते हैं तो रंगाई-डाई का सहारा लें। स्कार्फ को हरे, सफेद और नारंगी रंग से बांधें और रंगें। यह एक बहुत अच्छा आइडिया होगा और इसे आसानी से स्टोल या स्कार्फ बनाया जा सकता है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles