Rose Day Outfit: अक्सर ऐसा होता है जब हम एक बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के रिश्ते में बंधे होते हैं तो छोटी बड़ी खुशियां एक साथ सेलिब्रेट करते हैं वही फरवरी वीक आने वाला है जब प्रेमियों के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं है। अगर आप भी अपने स्पेशल संबंध के साथ डेट Rose Day Outfit पर जा रही है तो बार्बी आउटफिट जरूर ट्राई करें। लव बर्ड्स के लिए रोज डे का दिन बहुत खास होता है। अगर आप किसी को डेट कर रही हैं तो जरूरी है कि आप अपना खास इंप्रेशन उन पर जमा इसके लिए हम आपको कुछ आउटफिट के बारे में बताएंगे जिसमें आप एकदम बार्बी डॉल लगेंगी। आपको बता दें कि इस तरह के ड्रेस लड़कियों को इस समय काफी पसंद आ रहे हैं इतना ही नहीं आपका लुक भी एकदम अट्रैक्टिव नजर आएगा।
रोज डे पर पहने इस तरह के आउटफिट
पिंक गाउन – Pink Gown
लड़कियों को पिंक कलर बहुत पसंद होता है अगर आप भी रोज डे के दिन बार्बी लोक ट्राई करना चाहती है तो इसके लिए प्लेजइंग नेकलाइन और थाई हाई स्लित पिंक गाउन ट्राई कर सकती हैं इसमें आपका पूरा लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। इतना ही नहीं आप इस ड्रेस के साथ मिनिमल इयररिंग्स सिल्वर स्ट्रैपी हिल्स करी कर सकती हैं। इस तरह से आपके बॉयफ्रेंड पर आपका इंप्रेशन जमेगा।
पिंक सिल्क जंपसूट – Pink Silk Jumpsuit
आज के समय में फैशन में देखा जाए तो जंपसूट लड़कियां ज्यादा पसंद कर रही है। अगर आप रोज डे के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जा रही है तो इस तरह का जंपसूट आपको अट्रैक्टिव लुक देगा। इस पिंक जंक सूट में आपका लुक एकदम स्टनिंग लगेगा इसके साथ आप मिनिमल एसेसरीज ट्राई कर सकती हैं।
शॉर्ट पिंक ड्रेस – Short Pink Dress
इस तरह पिंक ड्रेस अगर आप पहन कर अपनी पहली डेट पर जाएंगे तो बॉयफ्रेंड के सामने आपका इंप्रेशन काफी खास जमेगा। इस पिंक ड्रेस में आप काफी गॉर्जियस लगेंगे यह है कट आउट और वन शोल्डर स्टाइल आप पर बेहद सूट करेगा रोज डे पर आप इस ड्रेस में एकदम परफेक्ट और अट्रैक्टिव लगेंगी।