Saree Bun Hair Style: आपको बता दे की 2022 में मौनी रॉय ने स्लैप वेडिंग की लिस्ट में इस तरह की हेयर स्टाइल को कैरी किया था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। इतना ही नहीं आपको बता दें कि यह लुक शादियों में बेहद खास रहता है आज के फैशन ट्रेंड में महिलाओं के बीच यह काफी ट्रेडिंग भी चल रहा है। अगर आप भी ट्रेडिशनल लुक ले रही है तो साड़ी बन हेयर स्टाइल Saree Bun Hair Style जरूर पहनना चाहिए ज्यादातर यह बंगाली वेडिंग में फूल चोकर के साथ सब्यसाची का लहंगे के साथ खूबसूरत लगता है।
साड़ी के साथ बनाएं बन वाला हेयर स्टाइल
अगर साड़ी की बात की जाए तो अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन को ज्वाइन कर रही है और हेयर स्टाइल को लेकर कन्फ्यूज है तो आपको साड़ी बन हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करना चाहिए। यह इस तरह का हेयर स्टाइल है जिसे आप साड़ी के साथ बखूबी मैच कर सकती हैं।
रोज बन – Rose Bun
अगर आप बनारसी साड़ी पहन रही हैं लेकिन कोई हेयरस्टाइल समझ नहीं आ रहा है तो आप रोज बन ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि यह हेयरस्टाइल बनारसी साड़ी पर अच्छी लगेगी और आपको क्लासी लुक मिलेगा। आप अपनी हेयर स्टाइल को अगर गुलाब के फूलों से सजा रही है तो यह साड़ी के ऊपर आपको बेहद ही अच्छा लुक देने वाला है।
डोनट हेयर बन – Donut Hair Bun
यह कई महिलाओं का पसंदीदा हेयरस्टाइल है, जो पिछले कुछ समय से ट्रेंड में है। अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है। इसे आप साड़ी के अलावा शॉर्ट टॉप, शॉर्ट्स आदि ड्रेस पर भी बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि इस बन को कैसे बनाया जाए।
फ्रेंच बन – French Bun
यह हेयरस्टाइल आपको साड़ी पर खूबसूरत लुक देगा। इस हेयरस्टाइल को बनाने में आपको बहुत कम समय लगेगा। आप इसे कई तरह से घुमाकर बना सकते हैं. अगर आप किसी पार्टी या किसी सेलिब्रेशन में साड़ी पहन रही हैं तो इस बन के साथ उसे स्टाइल कर सकती हैं।