Saree For Tall Girls: महिलाओं पर साड़ी बेहद ही प्यारा लगता है हमारे भारतीय परिधान में भी किसी भी शादी या फंक्शन में महिलाएं सभी आउटफिट में से साड़ी पहनती है। कई बार साड़ी पहनने को लेकर समस्या यह भी होती है कि कई लड़कियां छोटी होती है तो उनके लिए साड़ी के अलग तरह के डिजाइंस शूट करते हैं वहीं अगर आप ज्यादा लंबी है तो आपको नीचे दिए गए साड़ी के कलेक्शन Saree For Tall Girls जरूर ट्राई करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में आपकी स्टाइल और बॉडी टाइप के हिसाब से साड़ी के कलेक्शंस दिए गए हैं जो आपको परफेक्ट लुक देंगे। कई बार ऐसा होता है की जरूरत से ज्यादा लड़कियां लंबी होती हैं ऐसे में आपको इस तरह की साड़ी पहनना चाहिए जिससे कि आपका कर थोड़ा छोटा दिखे। स्टाइलिंग मिस्टेक की वजह से ही हम साड़ी में लंबी या पतली दिखते हैं इसलिए आपको फैशन टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए।
बॉर्डर वर्क साड़ी – Boarder Work Saree
आजकल फैशन के बदलते दौर में आपको कई डिजाइन की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी, लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी है और आप साड़ी में लंबी दिखना चाहती हैं तो आपको चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियों से बचना चाहिए और पतले डिजाइन वाली साड़ियों का चुनाव करना चाहिए। आपको बता दें कि चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आपको लंबी दिखाने की बजाय शरीर को चौड़ा लुक देने का काम करेगी। इसलिए कोशिश करें कि पतले लेस वर्क वाली साड़ी चुनें।
नेकलाइन साड़ी – Neckline Saree
आजकल मार्केट में आपको कई तरह के नेकलाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो चौड़े की बजाय डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन में आपको पतले किनारे वाली लेस लगवानी चाहिए। ऐसा करने से आपको बेहद स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। डीप नेकलाइन आपकी हाइट को भी लंबा दिखाएगी।
सिल्क साड़ी – Silk Saree
लुक को आकर्षक बनाने के कई तरीके हैं, लेकिन लुक को आकर्षक बनाने के लिए बालों के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल चुनना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको स्लीक हेयरस्टाइल चुनना चाहिए। सिल्क साड़ी और ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए स्लीक हेयर बन चुनें और इसे सजाने के लिए बालों में ताजा गजरा या गुलाब के फूल लगाएं।