HomeफैशनShopping Tips: रेडी टू वियर साड़ी खरीदते समय इन...

Shopping Tips: रेडी टू वियर साड़ी खरीदते समय इन टिप्स की ले मदद

Shopping Tips: हर इंडियन महिला की पहली पसंद साड़ी Saree है। चाहे वह अपने आपको जितना मर्जी मॉर्डन कहें, लेकिन एथनिक वियर Ethnic Wear में वह अपने आप को सबसे बेस्ट मानती है। शादियों Wedding Season के चल रहे सीजन में महिलाएं अधिकतर साड़ी पहनना पसंद करती है, लेकिन यदि आप साड़ी को सही तरीके से कैरी न कर पाएं, तो आपका लुक अच्छा दिखने की बजाए पूरा खराब भी हो सकता है। ऐसे में आजकल रेड़ी टू वियर साड़ी Ready To Wear Saree का काफी ज्यादा ट्रेंड Trending चल रहा है। इस तरह की साड़ी आप ऑनलाइन Online और ऑफलाइन Offline दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं, वह भी अपने बजट के अनुसार। आज इस आर्टिकल के जरिए आपको रेडी टू वियर साड़ी रखते समय याद रखें जाने वाली कुछ बातों को बताया जाएगा Shopping Tips, ताकि आप इसे खरीदते समय कोई भी गलती न करें।

साइज Size को करें अच्छे से चेक

Ready To Wear Saree

रेडी टू वियर साड़ी को आपको कई तरह की वैरायटी देखने को मिल सकती है। लेकिन यह ट्रेंड अभी नया -नया मार्केट में चल रहा है, तो ऐसे में हर साइज का मिल पाना थोड़ा मुश्किल होता है। कई बार ऐसा होता है कि जल्दी जरुरत पड़ने की वजह से आप अपने साइज को अच्छे से चेक किए बिना ही खरीद लेते हैं। वह भी बिना ट्रायल किए। इसलिए इस तरह की साड़ी खरीदते समय साइज को खास ध्यान रखें।

कपड़े की क्वालिटी Quality को परखें

जब भी आप रेडी टू वियर साड़ी Ready To Wear Saree खरीदें, तो कपड़ें की क्वालिटी को अच्छे से देखें। उसके हिसाब से आप अपनी साड़ी को सेलेक्ट करें। कई बार साड़ी का कपड़ा काफी फिसलने वाला होता है, जिस कारण से उन्हें कैरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप ऐसी साड़ी खरीदे जो एक बार सेट करने के बाद अच्छे फिट हो जाएं जैसे कॉटन, सिल्क आदि। जो पहनने में भी आसान होते हैं।

साड़ी के मार्जिन को ध्यान दें

बाजार से मिलने वाली रेडी टू वियर साड़ी Ready To Wear Saree को खरीदते समय पहले उसे एक अच्छे से पूरा देखें। कुछ साड़ियों का आंचल बहुत छोटा होता है, जिस वजह से आपकी साड़ी का लुक खराब हो सकता है। इसके साथ ही इन तरह की साड़ियों में बिल्कुल भी बाद में खोलने के लिए एक्सट्रा कपड़ा नहीं होता है। जिसे आप थोड़ा टाइट होने पर नहीं खोल सकते हैं।

Tips: इन सबके अलावा साड़ी को खरीदते टाइम एक बार साड़ी को जरुर ट्राई करें। इसे आप साड़ी की फिटिंग को अच्छी तरह से चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Styles Tips For Winter: कड़ाके की ठंड़ के बावजूद शादी में लगाना है ग्रेसफुल, तो इन फैशन पर मारे एक नज़र

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version