Sleeveless Blouse Design: महिलाओं की पहली पसंद हमेशा से साड़ी Saree रही है। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप कभी भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। साथ ही इसका फैशन कभी भी आउटडेटेड नहीं होता है। हालांकि आप साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज Blouse को कैरी करते हैं यह आपके लुक के लिए बहुत जरुरी होता है। यहां देखे कुछ स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन (Sleeveless Blouse Design)।
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज Plunging Neckline Blouse
इसलिए आज आपको इस आर्टिकल में कुछ ट्रेंडी स्लीवलेस ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन्स (Sleeveless Blouse Design) के बारे में बताया जा रहा है जिसे आप अपनी साड़ी के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को सेलिब्रिटीज Celebrities के द्वारा भी काफी बार पहना गया है। तो बिना देरी करें एक बार आप भी इन स्लीवलेस ब्लाउज के डिजाइन्स को देखें।
View this post on Instagram
आप अपनी साड़ी या लहंगा के साथ इस तरह के ब्लाउज को पेयरअप कर सकती हैं। प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज (Plunging Neckline Blouse) पहनने के बाद दिखने में काफी बोल्ड और अट्रेक्टिव लुक देता है। यह आजकल महिलाओं और कॉलेज गर्ल के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस तरह के ब्लाउज को आलिया भट्ट Alia Bhatt ने भी कैरी किया था।आप आलिया से इंस्पायर होकर इस ब्लाउज को पहन सकते हैं। आप अपने अकॉर्डिंग ब्लाउज का बैक स्टिच करवा सकती हैं।
डीप यू नेक ब्लाउज Deep U Neck Blouse
आप साड़ी के साथ स्लीवलेस में डीप यू नेक ब्लाउज (Deep U Neck Blouse) में भी ट्राई कर सकती हैं। लेकिन आपको इस ब्लाउज में मोटी या पतली किस तरह की स्ट्रेप रखनी है वह आप अपने अनुसार पसंद कर सकती हैं। यह डिजाइन दिखने में काफी एलिगेंट (Elegant) लगता है। इस तरह के ब्लाउज लहंगे के साथ भी आसानी से कैरी किए जाते हैं।
सिपंल स्लीवलेस ब्लाउज Simple Sleeveless Blouse
इस तरह के ब्लाउज काफी सिंपल और सोबर होते हैं। इसे आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं। आप चाहे तो इसमें नीचे से ब्लैट डिजाइन भी दे सकती हैं। इस तरह के रेडीमेड ब्लाउज आपको केवल 500-700 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
स्लीवलेस ट्यूब ब्लाउज Sleeveless Tube Blouse
अगर आप किसी पार्टी में काफी गॉर्जियस और यूनिक दिखना चाहती हैं, तो आप स्लीवलेस ट्यूब ब्लाउज Sleeveless Tube Blouse पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप रेडीमेड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म से खरीद सकती हैं। आप इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नेक में को एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को कियारा आडवाणी के द्वारा भी क्रिएट किया गया है।
Tips: इन ब्लाउज को अपनी फिटिंग के अनुसार ही सिलवाएं। नहीं तो इसका लुक काफी खराब दिखता है।
यह भी पढ़ें: Bridal Makeup Kit: अगर आप भी कर रहे हैं ब्राइडल मेकअप किड रेडी, तो इन प्रोडक्ट्स को रखना गलती से भी भूलें, ब्राइड को…