Trending Blouse Designs: हर कोई अपने द्वारा पहने गए आउटफिट Outfit में एकदम कंफर्टेबल और सुंदर दिखना चाहता है इसलिए महिलाएं हमेशा ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करती हैं। आजकल मार्केट में ब्लाउज के एक नहीं बल्कि की सारे लेटेस्ट डिजाइन Latest Designs, डिजाइनर्स के द्वारा क्रिएट किए गए हैं। जो हर कोई अपने एथनिक लुक Ethnic Look के साथ पेयरअप करना चाहता है। अभी फिलहाल चल रहे फैशन में साड़ियां सिंपल लेकिन ब्लाउज लेटेस्ट फैशन का होना चाहिए। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ अनोखे और फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन (Trending Blouse Designs) के बारे में बताएंगे। जिसे आप अपनी साड़ी के साथ कैरी कर पा सकती है परफेक्ट लुक।
डीप नेक ब्लाउज – Deep Neck Blouse
अगर फैशन की बात करें तो इस समय डीप नेक ब्लाउज Deep Neck Blouse का काफी ट्रेंड चल रहा है। आप आलिया भट्ट Alia Bhatt के इस ब्लाउज को ट्राय कर सकती हैं। इस ब्लाउज का बैक काफी आई कैचिंग है, जो आपके एलिगेंट लुक को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है। इस ब्लाउज के बैक पर एक नॉट है जिसे बटरफ्लाई शेप में नॉट किया है। आप इसे अपने अनुसार हाफ् स्लीव्स, कट स्लीव्स और थर्ड -फोर्थ स्लीव्स में स्टिच करवा सकते हैं।
पेपलम ब्लाउज डिजाइन – Peplum Blouse Design
इस तरह के ब्लाउज Peplum Blouse को आप साड़ी के साथ एक फ्यूजन क्रिएट कर सकते हैं। यह दिखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। आप इसे सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह ब्लाउज कर्व वी शेप में बनाया गया है। अपने लुक को पूरा करने के लिए आप नेक में चोकर या हेयर एक्सेसरीज और ईयररिंग्स पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको ऑनलाइन भी मिल सकते हैं।
स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज – Trending Square Neck Blouse Design
अगर आप किसी फंक्शन में थोड़ा रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो आप अन्नया पांडे Ananya Panday की तरह इस नेट square Neck ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस ब्लाउज में पूरा एंम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है जो इस ब्लाउज की खूबसूरती को और भी ज्यादा इंहेंस कर रहा है। इस डिजाइन के ब्लाउज को कैरी कर सकते हैं। आजकल यह डिजाइन खूब चल रहा है। इसे पहनकर आप लुक और भी निखर सकता है।
स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज – Sweet Heart Neckline Blouse
इस तरह के ब्लाउज का आजकल काफी फैशन चल रहा है। इस आपको कई सारे डिफरेंट वेरायटी देखने को मिल सकते हैं। आप अपने कंफर्टेबल के अनुसार इसके गले को नार्मल, डीप बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ लंहगे पर भी वियर कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी सुंदर और अट्रैक्टिव बना देते हैं।
Tips: इसके अलावा आप टैंग टॉप , स्ट्रेप और सिंपल ब्लाउज भी पेयरअप कर सकते हैं।